ETV Bharat / state

लखनऊ के जानकीपुरम में युवक पर चली गोली, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग - Lucknow Crime

c
c
author img

By

Published : May 23, 2023, 9:44 PM IST

Updated : May 23, 2023, 11:19 PM IST

21:37 May 23

लखनऊ के जानकीपुरम में युवक पर चली गोली, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. इस दौरान युवक पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोली चलाई. जिससे अंकित सिंह नाम का युवक घायल हुआ है. अंकित के हाथ में गोली लगी है. जिसका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घटना के कई घंटों बाद तक पुलिस आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है. अब तक पुलिस के हाथ अपराधियों को लेकर कोई सीसीटीवी फुटेज भी हाथ नहीं लगा है. इंस्पेक्टर जानकीपुरम बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है. जिस युवक को गोली लगी है वह अजनहर गांव का रहने वाला है. विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.

उस्मानी मार्केट के पास बाइक सवार दो युवकों ने चलाई गोली : जानकीपुरम क्षेत्री के उस्मानी मार्केट के पास बाइक सवार दो युवकों ने अंकित सिंह नामक के युवक को गोली मारी गई थी. अंकति पर फायर करने के बाद युवक फरार हो गए हैं. भवानी चौराहा के पास युवक को गोली लगने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था. अंकित के कंधे में गोली लगी है. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में युवक को ट्रामा सेंटर भेजा गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. युवक को गोली मारने की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है. जानकारी मिल रही है कि हमलावर बाइक पर सवार थे.

अभी तक पुलिस को नहीं दी तहरीर : जिस युवक अंकित सिंह को गोली मारी गई है वह अजनहर गांव का रहने वाला है. अंकित सिंह के रिश्तेदार विष्णु सिंह ने बताया कि अंकित सिंह को क्यों गोली मारी गई है इसके कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही. अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इसीलिए पुलिस को शिकायत नहीं की गई है. जल्द ही पुलिस को इस संदर्भ में शिकायत पत्र दिया जाएगा. फिलहाल हम सब इस जानकारी को जुटाने में लगे हुए हैं कि आखिर अंकित सिंह पर किसने और क्यों गोली चलाई. जानकारी मिल रही है कि पिछले दिनों अजनहर गांव में जमीन विवाद के चलते दो वकील गुटों में हुई मारपीट के बाद दर्ज कराई गई एफआईआर में अंकित सिंह नामजद था. एक पक्ष की ओर से अंकित सिंह को आरोपी बनाया गया था.



यह भी पढ़ें : मथुरा पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश किरणपाल गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

21:37 May 23

लखनऊ के जानकीपुरम में युवक पर चली गोली, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. इस दौरान युवक पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोली चलाई. जिससे अंकित सिंह नाम का युवक घायल हुआ है. अंकित के हाथ में गोली लगी है. जिसका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घटना के कई घंटों बाद तक पुलिस आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है. अब तक पुलिस के हाथ अपराधियों को लेकर कोई सीसीटीवी फुटेज भी हाथ नहीं लगा है. इंस्पेक्टर जानकीपुरम बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है. जिस युवक को गोली लगी है वह अजनहर गांव का रहने वाला है. विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.

उस्मानी मार्केट के पास बाइक सवार दो युवकों ने चलाई गोली : जानकीपुरम क्षेत्री के उस्मानी मार्केट के पास बाइक सवार दो युवकों ने अंकित सिंह नामक के युवक को गोली मारी गई थी. अंकति पर फायर करने के बाद युवक फरार हो गए हैं. भवानी चौराहा के पास युवक को गोली लगने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था. अंकित के कंधे में गोली लगी है. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में युवक को ट्रामा सेंटर भेजा गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. युवक को गोली मारने की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है. जानकारी मिल रही है कि हमलावर बाइक पर सवार थे.

अभी तक पुलिस को नहीं दी तहरीर : जिस युवक अंकित सिंह को गोली मारी गई है वह अजनहर गांव का रहने वाला है. अंकित सिंह के रिश्तेदार विष्णु सिंह ने बताया कि अंकित सिंह को क्यों गोली मारी गई है इसके कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही. अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इसीलिए पुलिस को शिकायत नहीं की गई है. जल्द ही पुलिस को इस संदर्भ में शिकायत पत्र दिया जाएगा. फिलहाल हम सब इस जानकारी को जुटाने में लगे हुए हैं कि आखिर अंकित सिंह पर किसने और क्यों गोली चलाई. जानकारी मिल रही है कि पिछले दिनों अजनहर गांव में जमीन विवाद के चलते दो वकील गुटों में हुई मारपीट के बाद दर्ज कराई गई एफआईआर में अंकित सिंह नामजद था. एक पक्ष की ओर से अंकित सिंह को आरोपी बनाया गया था.



यह भी पढ़ें : मथुरा पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश किरणपाल गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

Last Updated : May 23, 2023, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.