लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण, प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने कृष्णानगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दो मैरिज लाॅन को ध्वस्त किया. प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कपिल हसवानी द्वारा कृष्णानगर में लगभग पांच वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराते हुए एसएफ जनवासा नाम से मैरिज लाॅन संचालित किया जा रहा था. इसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-736/2022 योजित किया गया था. विपक्षी द्वारा निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर 13 अप्रैल 2023 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए थे.
इसके अलावा हंसराज द्वारा कृष्णानगर की इन्द्रलोक काॅलोनी में यातायात पार्क रोड पर भवन संख्या-541 पर लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराते हुए पीएम लाॅन नाम से मैरिज लाॅन का संचालन किया जा रहा था. जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. आदेश के अनुपालन में गुरुवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पांडेय और जगदीश सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई. इस दौरान बाउंड्रीवाॅल, बुकिंग ऑफिस, कमरों, जेनसेट रूम आदि को ध्वस्त कर दिया गया.
अवैध प्लाॅटिंग पर लगातार दूसरे दिन चला बुलडोजर : पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगराम रोड पर मोहिउद्दीनपुर गांव में बृजेश वर्मा, रवि सिंह एवं गोपाल वर्मा द्वारा लगभग 55 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. मंगलवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम द्वारा प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई थी, जो कि बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही. जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि प्लाटिंग स्थल बड़ा होने के कारण एक दिन में समस्त निर्माण तोड़े नहीं जा सके थे. इसके चलते गुरुवार पुनः अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत निजी विकासकर्ताओं द्वारा कालोनी में अवैध रूप से बनाई गई सड़कों, बाउन्ड्रीवाॅल व खम्भों आदि को ध्वस्त किया गया.
नगर निगम ने खाली कराई छह करोड़ की जमीन : नगर निगम के दस्ते ने गुरुवार को सदर तहसील के जेहटा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा ध्वस्त कराने की कार्रवाई की. यहां करीब 0.430 एकड़ भूमि पर प्रॉपर्टी डीलरों ने कब्जा कर लिया था. अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पांडेय के निर्देश पर गुरुवार को कानूनगो सुरेश श्रीवास्तव, लेखपाल अरुण कुमार गौतम, मृदुल मिश्रा, संजय दीक्षित, सुशील सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बताया गया कि प्रॉपर्टी डीलर ने प्लॉटिंग कर जमीन बेच दी थी, जिसकी कीमत 6.94 करोड़ रुपये है. टीम ने इस पर बनी बाउंड्रीवाल ध्वस्त करा दी. नगर निगम के अभिलेखों में यह जमीन नवीन परती के रूप में दर्ज है. जिन लोगों ने नगर निगम की जमीनों पर कब्जे किए हैं. उन्हें भूमाफिया घोषित कराया जाएगा. सरोजनीनगर में दो प्रॉपर्टी डीलरों को भूमाफिया घोषित करने के लिए डीएम के यहां प्रस्ताव भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने दी जान, पिता शिकायत पर युवती समेत तीन पर केस दर्ज