ETV Bharat / state

Lucknow में अवैध प्लाटिंग पर फिर गरजा Bulldozer, कई मकान सील - Bulldozer Demolished Illegal Encroachment Lucknow

लखनऊ में अवैध प्लाटिंग पर एक बार फिर से बुलडोजर गरजा (Bulldozer Demolished Illegal Encroachment in Lucknow) है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की टीम ने कई अवैध मकान सील कर दिए हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 12:46 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने सरोजनी नगर के अमौसी में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग के अवैध निर्माणों को गुरुवार को ध्वस्त (Bulldozer demolished illegal encroachment in Lucknow) कर दिया. चौक, चिनहट व जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे व्यवसायिक निर्माण व डुपलेक्स मकानों को सील करने की कार्रवाई की गई.

Etv bharat
एक्शन में प्रशासन.

जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि संतोष कुमार रावत व एसकाॅन इन्फ्रा डेवलपर्स ने सरोजनी नगर के अमौसी में टीएस मिश्रा अस्पताल के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करवाई है. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना कॉलोनी विकसित की जा रही थी. सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण किया गया.

जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि राकेश मिश्रा व अन्य द्वारा जानकीपुरम विस्तार के रसूलपुर कायस्थ में लगभग 14,400 वर्गफिट क्षेत्रफल में 1200-1200 वर्गफिट के 12 डुप्लेक्स मकान का निर्माण किया गया था. इस निर्माण को सील कर दिया गया है.


चौक में गोल दरवाजा के पास बहूरन टोला में लगभग 1100 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से बेसमेंट व प्रथम तल तक निर्माण किया गया था. पंकज अग्रवाल व अन्य द्वारा बहूरन टोला में ही लगभग 1500 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण कराया जा रहा था. अवर अभियंता शशिभूषण मिश्रा व विपिन बिहारी राय द्वारा इन निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में फिर गरजा बुलडोजर, दस करोड़ की जमीन कब्जे से कराई मुक्त

ये भी पढे़ंः अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला, बुलडोजर पर किया पथराव

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने सरोजनी नगर के अमौसी में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग के अवैध निर्माणों को गुरुवार को ध्वस्त (Bulldozer demolished illegal encroachment in Lucknow) कर दिया. चौक, चिनहट व जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे व्यवसायिक निर्माण व डुपलेक्स मकानों को सील करने की कार्रवाई की गई.

Etv bharat
एक्शन में प्रशासन.

जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि संतोष कुमार रावत व एसकाॅन इन्फ्रा डेवलपर्स ने सरोजनी नगर के अमौसी में टीएस मिश्रा अस्पताल के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करवाई है. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना कॉलोनी विकसित की जा रही थी. सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण किया गया.

जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि राकेश मिश्रा व अन्य द्वारा जानकीपुरम विस्तार के रसूलपुर कायस्थ में लगभग 14,400 वर्गफिट क्षेत्रफल में 1200-1200 वर्गफिट के 12 डुप्लेक्स मकान का निर्माण किया गया था. इस निर्माण को सील कर दिया गया है.


चौक में गोल दरवाजा के पास बहूरन टोला में लगभग 1100 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से बेसमेंट व प्रथम तल तक निर्माण किया गया था. पंकज अग्रवाल व अन्य द्वारा बहूरन टोला में ही लगभग 1500 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण कराया जा रहा था. अवर अभियंता शशिभूषण मिश्रा व विपिन बिहारी राय द्वारा इन निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में फिर गरजा बुलडोजर, दस करोड़ की जमीन कब्जे से कराई मुक्त

ये भी पढे़ंः अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला, बुलडोजर पर किया पथराव

Last Updated : Oct 9, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.