लखनऊ: प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बन चुकी है. हर जिले में अवैध निर्माण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. बाबा के बुलडोजर ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ताजा कार्रवाई लखनऊ, लखीमपुर खीरी, महराजंगज और जौनपुर सहित कई जिलों में बाबा का बुलडोजर ने अपना कहर ढाया.
लखीमपुर खीरी जिले में गाजे-बाजे के साथ सीएम योगी का बुलडोजर रविवार को एक गैंगस्टर की डेढ़ करोड़ की संपत्ति पर चला. निघासन कोतवाली इलाके के पड़वा गांव में इस गैंगस्टर पर कई मुकदमे दर्ज हैं. प्रशासन और पुलिस की टीमों ने गैंगस्टर हनीफ की 1.28 करोड़ की चल और अचल संपत्ति पर बुलडोजर ही नहीं चलाया बल्कि 5 एकड़ सरकारी जमीन को उसके कब्जे से खाली भी कराया.
लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन (SP Sanjeev Suman) के निर्देश पर निघासन के एसडीएम श्रद्धा सिंह और सीओ के नेतृत्व में निघासन कोतवाली पुलिस (Nighasan Kotwali Police) पहले ढोल नगाड़ों के साथ हनीफ के घर के बाहर पहुंची. हनीफ के घर के बाहर ढोल नगाड़ा बजा बजाकर काफी देर तक भीड़ लगाया. पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए आस-पास के गांवों तक से लोग जमा हो गए.
एक तरफ ढोल नगाड़े बज रहे थे तो दूसरी तरफ पुलिस का बुलडोजर चलने लगा. पढुआ गांव में कभी खौफ का पर्याय रहे टॉप टेन अपराधी हनीफ के घर मकान पर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच आज बुलडोजर गरजा. एसपी संजीव सुमन ने बताया कि शातिर गैंगस्टर टॉप-10 अभियुक्त हनीफ पुत्र चुन्ना खां के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाई की गई. लगभग एक करोड़ 28 लाख की संपत्ति की कुर्क की गई और बुलडोजर चलाया गया.
एसपी संजीव सुमन के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक की देख-रेख में खीरी पुलिस ने अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई निरंतर की जा रही है. इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी. संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई निरंतर रूप से की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः अवैध निर्माण पर चला 'बाबा का बुलडोजर', मचा हड़कंप...
महराजंगज में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
विधानसभा चुनाव सम्पन्न होते ही योगी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन फूल एक्सन में नजर आ रहा है. महराजगंज जिले में लगातार सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के लिए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला कर तोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है.
जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज में नायब तहसीलदार नवीन त्रिपाठी ने अपने टीम व पुलिस फोर्स के साथ रविवार को गांव में खलिहान की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोककर बुलडोजर चलवा दिया. अवैध निर्माण कार्य पर बुलडोजर चलने से कब्जा धारक में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया की गांव में खलिहान की जमीन है. जिस पर गांव के ही कोटेदार रमाशंकर द्वारा वर्षों से अवैध कब्जा किया गया था. इसकी शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने जिला प्रशासन से की थी. जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया और आज भारी संख्या में पुलिस फोर्स और राजस्व टीम को भेज कर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला कर उसे तोड़ दिया.
जौनपुर में बुलडोजर के कहर से दहशत
योगी का बुल्डोजर जिले में लगातार भूमाफिया पर कहर बनकर टूट रहा है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया गया है. इसके चिह्नित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. तहसील प्रशासन की अवैध अतिक्रमण करने वालों पर हो रही कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. एसडीएम मड़ियाहूं अर्चना ओझा तहसीलदार व अमित कुमार त्रिपाठी ने बड़ी संख्या में पुलिस व राजस्व टीम के साथ चोरारी गांव पंचायत के राजस्व गांव जेठूपुर में पट्टेदारों को आवंटित जमीन पर कब्जा दिलाया.
सआदतगंज में अवैध निर्माणों के खिलाफ चला एलडीए का बुलडोजर
लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमल जीत सिंह ने बताया कि वसीम अहमद और मोहसिन अहमद पुत्र शमीम अहमद ने भूखण्ड संख्या 429/556, गुलाब नगर, मुअज्जम नगर, कैंपवेल रोड, सआदतगंज में अवैध रूप से 75 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना सेटबैक छोड़े भवन का निर्माण किया था. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी रखने के निर्देशों के तहत सहादतगंज में अवैध बिल्डिंग का निर्माण को तोड़ दिया गया.
कार्रवाई के दौरान इसे सील करा दिया गया. इस अवैध निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या 145/2021 योजित किया गया. वाद में पक्ष द्वारा निर्माण के संबंध में कोई अनुमति/स्वामित्व प्रमाण-पत्र एवं प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र न प्रस्तुत किए जाने पर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को विहित न्यायालय ने तोड़े जाने का आदेश पारित किया था.
इसके अलावा रुखसाना के भूखंड संख्या 429/938, गुलाब नगर, मुअज्जम नगर, कैंपवेल रोड, सआदतगंज में अवैध रूप से प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या 144/2021 योजित किया गया था. वाद में पक्ष ने निर्माण के सम्बन्ध में कोई स्वीकृत मानचित्र/साक्ष्य नहीं प्रस्तुत किया गया.
मुजफ्फरनगर में भी चला बाबा का बुलडोजर
यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार दोपहर दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण करने वाले प्रॉपर्टी डीलर और भूमाफिया के खिलाफ जिला प्रशासन और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई की. मात्र एक घंटे में बाबा के बुलडोजर ने अवैध कॉलोनी में किए गए निर्माण को तोड़ दिया. निर्माण करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए लाखों का जुर्माना लगाया है.
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया है कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर द्वारा दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर अवैध रूप से प्लॉट काटकर रिहायशी भवन बनाए गए हैं जिसमें मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई. मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से पहले प्लॉटिंग करने वाले पार्टी डीलर को नोटिस भेजा गया था.
फर्रुखाबाद: कब्रिस्तान के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, लेखपाल से धक्का-मुक्की
फर्रुखाबाद जनपद के कोतवाली शहर क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले में कब्रिस्तान की जमीन पर 40 वर्षों से अवैध रूप से कब्जा बनाए हुए व्यवसायी के व्यापारिक प्रतिष्ठान पर बुलडोजर चला और मकान समेत छपाई कारखाने को हटा दिया गया. दरअसल, शहर के बुरावाली गली निवासी मो. हुसैन रिजवी श्याम नगर स्थित कब्रिस्तान के मुतबल्ली है. उसी कब्रिस्तान की भूमि पर कृष्ण कुमार और उनके भाई शिवम पुत्र वीरेंद्र कुमार तकरीबन चार दशक से मकान बना कर रह रहे हैं. वहीं, छपाई कारखाना भी बना रखा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप