ETV Bharat / state

Buddheshwar Mahadev Temple का फेसबुक अकाउंट हैक कर की आपत्तिजनक पोस्ट, मुुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - बुद्धेश्वर महादेव मंदिर

राजधानी लखनऊ में बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम से बने फेसबुक पेज को हैकरों ने हैक कर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट और अशोभनीय टिप्पणी कर दी. पुलिस मामला दर्ज का जांच कर रही है.

जुटी पुलिस
जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 11:03 PM IST

लखनऊः राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम से बने फेसबुक पेज को हैक कर उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी. साथ ही आपत्तिजनक फोटो पेज के माध्यम से डाली जा रही थी. पेज हैक होने की जानकारी पर पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक मोहान रोड निवासी विपिन यादव ने थाने में शिकायत की थी. विपिन ने बताया कि वह श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम से श्रृंगार समूह नाम का फेसबुक पेज चालाता था. जिसमें बुद्धेश्वर महादेव मंदिर की आरती पूजा संबंधित वीडियो और फोटो डाली जाती थी. 13 जनवरी दिन शुक्रवार को फेसबुक पेज को किसी हैकर द्वारा हैक कर लिया गया था. हैक करने के बाद हैकर द्वारा फेसबुक पेज पर अश्लील व अशोभनीय फोटो लगातार डाली जा रही थी. विपिन ने बताया कि फेसबुक पेज पर मेरा मोबाइल नंबर डाला हुआ है. जिसके कारण आम जनता द्वारा लगातार उसे फोन कर हैक हुए पेज को लेकर जानकारी मांगी जा रही थी. इस वजह से वह लोगों को जानकारी देने में असमर्थ है. जिसमें अशोभनीय टिप्पणी और फोटो डालने को लेकर आम जनता में काफी रोष व्याप्त है. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में लग गई है.

इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह के ने इस संबंध में बताया कि विपिन यादव के मुताबिक बुद्धेश्वर महादेव मंदिर श्रृंगार के नाम से फेसबुक पर पेज बना है. फेसबुक पेज पर पूजा से जुड़ी फोटो व वीडियो पोस्ट की जाती है. जिस पर बीते कुछ दिनों से आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं. विपिन के अनुसार ग्रुप से जुड़े लोगों ने पोस्ट देख कर उन्हें जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम से बने फेसबुक पेज को हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की टीम लगा दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Solver Gang In Agra: एसएससी जीडी की परीक्षा से पहले दो सॉल्वर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊः राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम से बने फेसबुक पेज को हैक कर उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी. साथ ही आपत्तिजनक फोटो पेज के माध्यम से डाली जा रही थी. पेज हैक होने की जानकारी पर पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक मोहान रोड निवासी विपिन यादव ने थाने में शिकायत की थी. विपिन ने बताया कि वह श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम से श्रृंगार समूह नाम का फेसबुक पेज चालाता था. जिसमें बुद्धेश्वर महादेव मंदिर की आरती पूजा संबंधित वीडियो और फोटो डाली जाती थी. 13 जनवरी दिन शुक्रवार को फेसबुक पेज को किसी हैकर द्वारा हैक कर लिया गया था. हैक करने के बाद हैकर द्वारा फेसबुक पेज पर अश्लील व अशोभनीय फोटो लगातार डाली जा रही थी. विपिन ने बताया कि फेसबुक पेज पर मेरा मोबाइल नंबर डाला हुआ है. जिसके कारण आम जनता द्वारा लगातार उसे फोन कर हैक हुए पेज को लेकर जानकारी मांगी जा रही थी. इस वजह से वह लोगों को जानकारी देने में असमर्थ है. जिसमें अशोभनीय टिप्पणी और फोटो डालने को लेकर आम जनता में काफी रोष व्याप्त है. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में लग गई है.

इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह के ने इस संबंध में बताया कि विपिन यादव के मुताबिक बुद्धेश्वर महादेव मंदिर श्रृंगार के नाम से फेसबुक पर पेज बना है. फेसबुक पेज पर पूजा से जुड़ी फोटो व वीडियो पोस्ट की जाती है. जिस पर बीते कुछ दिनों से आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं. विपिन के अनुसार ग्रुप से जुड़े लोगों ने पोस्ट देख कर उन्हें जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम से बने फेसबुक पेज को हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की टीम लगा दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Solver Gang In Agra: एसएससी जीडी की परीक्षा से पहले दो सॉल्वर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.