ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, भाजपा दोहरे चरित्र वाली पार्टी, एमपी की घटना को लेकर साधा निशाना - बसपा सुप्रीमो मायावती की ताजी खबर

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 9:39 AM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद मायावती ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. एमपी में संत रविदास के भक्तों पर हुए जुल्मों को लेकर उन्होंने भाजपा सरकार को घेरा है. मायावती ने ट्वीट कर भाजपा को दोहरे चरित्र वाली पार्टी करार दिया है. उन्होंने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर अपने ट्वीट से प्रहार किया है.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहां अभी हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी ने संतगुरु रविदास का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी. वहीे उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है. ये भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक की पीट कर हत्या कर देते हैं. मां को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं. बहन के साथ मारपीट और उनके घर को ढहा देते हैं. ऐसी भयानक घटना भाजपा के शासन में हो रही है. इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होती रही हैं, लेकिन न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं. यह दुःखद, निन्दनीय और चिन्तनीय है.




बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल देश में लोकसभा चुनाव हैं, इसलिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती दलितों पर हो रहे जुल्म ज्यादती को लेकर सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है. मध्य प्रदेश में इस बार बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद पूरी तरह से एक्टिव है, वह जनसभाएं कर रहे हैं, पैदल मार्च कर रहे हैं. पार्टी को आकाश आनंद की मेहनत पर भरोसा है. जमीन पर आकाश काम कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर उनकी बुआ मायावती एक्टिव हैं.


ये भी पढ़ेंः Madurai Train Fire Accident Exclusive: चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर, आग लगने की ये बताई वजह

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद मायावती ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. एमपी में संत रविदास के भक्तों पर हुए जुल्मों को लेकर उन्होंने भाजपा सरकार को घेरा है. मायावती ने ट्वीट कर भाजपा को दोहरे चरित्र वाली पार्टी करार दिया है. उन्होंने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर अपने ट्वीट से प्रहार किया है.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहां अभी हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी ने संतगुरु रविदास का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी. वहीे उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है. ये भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक की पीट कर हत्या कर देते हैं. मां को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं. बहन के साथ मारपीट और उनके घर को ढहा देते हैं. ऐसी भयानक घटना भाजपा के शासन में हो रही है. इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होती रही हैं, लेकिन न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं. यह दुःखद, निन्दनीय और चिन्तनीय है.




बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल देश में लोकसभा चुनाव हैं, इसलिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती दलितों पर हो रहे जुल्म ज्यादती को लेकर सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है. मध्य प्रदेश में इस बार बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद पूरी तरह से एक्टिव है, वह जनसभाएं कर रहे हैं, पैदल मार्च कर रहे हैं. पार्टी को आकाश आनंद की मेहनत पर भरोसा है. जमीन पर आकाश काम कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर उनकी बुआ मायावती एक्टिव हैं.


ये भी पढ़ेंः Madurai Train Fire Accident Exclusive: चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर, आग लगने की ये बताई वजह

ये भी पढे़ंः Madurai Train Accident : लखनऊ की मनोरमा पोती के साथ गईं थीं रामेश्वरम, हादसे की हुईं शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.