ETV Bharat / state

मायावती ने कहा, भाजपा-सपा के बहकावे में न आएं, वोट सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास के लिए करें - निकाय चुनाव 2023

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा है. साथ ही मतदाताओं से विकास के लिए वोट करने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 3:42 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य विरोधी दलों पर निशाना साधा है. जनता से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. मायावती ने कहा है कि विपक्षी दल साम, दाम, दंड, भेद जैसे हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन जनता को अपने वोट का इस्तेमाल करना आता है. किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में बिल्कुल भी न आएं. विकास के नाम पर वोट करें. बहुजन समाज पार्टी जनता की हितैषी है. बीएसपी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर उन्हें जीत दिलाएं.

बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करके कहा है कि यूपी निकाय चुनाव 2023 के तहत चार मई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए विरोधी पार्टियों ने साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेक हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक व दायित्व के प्रति वफादार व ईमानदार रहकर ही वोट डालना है. साथ ही इस चुनाव के लिए भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियों ने लुभावने वादों, हवा हवाई बातों और कागजी दावे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन, मायावती नें वोटरों को इनके बहकावे में न आने और क्षेत्र के हित व विकास के लिए बसपा उम्मीदवारों को ही वोट देने की अपील की है.

मायावती के ट्वीट पर लोग लेने लगे मजे: बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव को लेकर जो ट्वीट किया उस पर लोग मजे लेने लगे. दरअसल, मायावती ने अपने ट्वीट की पहली लाइन में लिखा कि यूपी निकाय चुनाव 2023 के तहत "कल 4 मई" को पहले चरण का मतदान है. इस पर सर्वेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि बहन जी कल चार कहां है कल तो तीन है वोट तो परसों पड़ेंगे. प्रशांत श्रीवास्तव ने लिखा कल तीन मई है बहन जी. बता दें राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट दो मई को किया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी पर रुपये बांटने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य विरोधी दलों पर निशाना साधा है. जनता से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. मायावती ने कहा है कि विपक्षी दल साम, दाम, दंड, भेद जैसे हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन जनता को अपने वोट का इस्तेमाल करना आता है. किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में बिल्कुल भी न आएं. विकास के नाम पर वोट करें. बहुजन समाज पार्टी जनता की हितैषी है. बीएसपी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर उन्हें जीत दिलाएं.

बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करके कहा है कि यूपी निकाय चुनाव 2023 के तहत चार मई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए विरोधी पार्टियों ने साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेक हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक व दायित्व के प्रति वफादार व ईमानदार रहकर ही वोट डालना है. साथ ही इस चुनाव के लिए भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियों ने लुभावने वादों, हवा हवाई बातों और कागजी दावे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन, मायावती नें वोटरों को इनके बहकावे में न आने और क्षेत्र के हित व विकास के लिए बसपा उम्मीदवारों को ही वोट देने की अपील की है.

मायावती के ट्वीट पर लोग लेने लगे मजे: बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव को लेकर जो ट्वीट किया उस पर लोग मजे लेने लगे. दरअसल, मायावती ने अपने ट्वीट की पहली लाइन में लिखा कि यूपी निकाय चुनाव 2023 के तहत "कल 4 मई" को पहले चरण का मतदान है. इस पर सर्वेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि बहन जी कल चार कहां है कल तो तीन है वोट तो परसों पड़ेंगे. प्रशांत श्रीवास्तव ने लिखा कल तीन मई है बहन जी. बता दें राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट दो मई को किया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी पर रुपये बांटने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.