लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 15 जनवरी को जन्मदिन मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया जाएगा. पार्टी के प्रदेशभर के कार्यकर्ता यहां पहुंचेंगे. सुबह 9 बजे पार्टी की तरफ से कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. बसपा अध्यक्ष मायावती इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी.
बसपा अध्यक्ष मायावती इस समय राजनीतिक रूप से बहुत सोच समझकर चल रही हैं. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर वह केंद्र सरकार के साथ खड़ी दिखीं. वहीं नागरिकता संशोधन कानून पर उन्होंने सरकार का विरोध किया. इन सब के साथ ही जब यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों की दिल्ली में बैठक बुलाई, तो उस बैठक से भी बसपा अध्यक्ष मायावती ने किनारा कर लिया. उन्होंने लोकसभा में संसदीय दल का नेता बदल कर रितेश पांडे को इसकी जिम्मेदारी सौंपी. इस निर्णय को उन्होंने सामाजिक संतुलन बनाये जाने के रूप में पेश किया.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से खास बातचीत में जेएनयू कुलपति का इस्तीफा देने से इनकार
मायावती सोशल इंजीनियरिंग के बहाने एक बार फिर अपनी राजनीति चमकाना चाह रही हैं. ऐसे ही तमाम मुद्दों पर वह कार्यकर्ताओं के बीच बात रख सकती हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि जन्मदिन पर पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील करेंगे. साथ ही वह दलित मूवमेंट को बढ़ाने की अपील भी कर सकती हैं.