लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के गाजीपुर से सांसद और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को रविवार को अस्पताल में भर्ती किया गया. अफजाल अंसारी की पेट में इन्फेक्शन के चलते तबीयत बिगड़ गई. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. अफजाल अंसारी का मेदांता के ICU में इलाज चल रहा है.
सांसद अफजाल अंसारी को पेट में दर्द की शिकायत के चलते अचानक रविवार को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. लखनऊ के मेदांता अस्पताल लाए गए सांसद अफजाल अंसारी को डॉक्टरों ने पेट में इन्फेक्शन बताया है. मेदांता के डॉक्टरों की टीम ने अफजाल अंसारी की बिगड़ती तबियत को देखते हुए उन्हें ICU में शिफ्ट किया है.
यह भी पढ़ें: आप ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली सूची...जानिए किस पर कहां से लगाया दांव
अफजाल अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. वहीं, उनके छोटे भाई बाहुबली मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद हैं. अंसारी बंधुओं का यूपी की सियासत में अहम किरदार माना जाता है और मऊ, गाजीपुर, बलिया, बनारस और आजमगढ़ की करीब 24 विधानसभा सीटों पर उनका दबदबा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप