लखनऊ: यूपी के जनपद हाथरस की विधानसभा सीट सादाबाद के बसपा विधायक रामवीर उपाध्याय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वे 2019 से निलंबित चल रहे थे. साथ पिछले 25 साल से बसपा से जुड़े थे और पांच बार विधायक रहे हैं. बता दें कि वो बसपा सरकार में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री रह चुके हैं. माना जा रहा है कि रामवीर उपाध्याय सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के संपर्क में हैं.
पिछले दिनों एक सभा में दिनेश शर्मा इनकी तारीफ कर चुके हैं. इनके छोटे भाई मुकुल भाजपा में हैं. वे नजदीकी जिला अलीगढ़ में कोल विधानसभा से टिकट मांग रहे हैं. इस तरह की चर्चा जोरों पर है. हालांकि इसकी अभी किसी ने पुष्टि नहीं की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप