लखनऊः विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल अलग-अलग क्षेत्रों में रैलियां करके चुनावी माहौल तैयार कर रहे हैं. वहीं एक दूसरे की पार्टी के नेताओं को भी अपने साथ जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में पूर्वांचल के बड़े ब्राम्हण चेहरे और बाहुबली हरिशंकर तिवारी का परिवार जल्द ही 'साइकिल' पर सवार होगा.
बताया जा रहा है कि पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मणों की नाराजगी का फायदा उठाने को लेकर समाजवादी पार्टी यह बड़ा दांव चलने जा रही है. बाहुबली व पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी पूर्वांचल में ब्राह्मणों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनकी पकड़ और पहुंच भी ब्राह्मण समाज के बीच काफी मानी जाती है.
समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों में अपनी पैठ और अधिक मजबूत करने को लेकर हरिशंकर तिवारी के परिवार को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है. पिछले दिनों हरिशंकर तिवारी के बेटे व बहुजन समाज पार्टी से अब निष्कासित चुल्लुपार सीट से विधायक कुशल तिवारी की मुलाकात भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई थी. जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हुई और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर हरिशंकर तिवारी के परिवार के सदस्यों को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया था.
सूत्रों के अनुसार हरिशंकर तिवारी का परिवार 12 दिसंबर को अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेगा. इनमें हरिशंकर तिवारी के बेटे कुशल तिवारी, विनय शंकर तिवारी व भांजे गणेश शंकर पांडे मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. इसके साथ ही कई अन्य प्रमुख चेहरे भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.