लखनऊ: राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बसपा ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि बसपा अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर राजस्थान के सभी छह विधायकों को कांग्रेस के विरोध में मतदान करने के लिए व्हिप जारी किया गया है.
व्हिप के जरिए सभी विधायकों को कहा गया है कि राजस्थान में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ मतदान करें. विधानसभा की किसी भी कार्रवाई के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में कोई भी विधायक शामिल नहीं होगा. यदि पार्टी के किसी विधायक ने व्हिप का उल्लंघन किया तो उसे अपनी सदस्यता गंवानी होगी.
बता दें कि बसपा ने अपने विधायकों के लिए यह दूसरी बार व्हिप जारी किया है. यह बात अलग है कि बसपा के सभी छह विधायक कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कांग्रेस पर हमला भी बोला था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने बसपा के विधायकों को बार-बार तोड़ने का कार्य किया है.
गहलोत सरकार को बसपा ने दिया था समर्थन
वहीं राजस्थान कांग्रेस में घमासान थमता हुआ नजर आ रहा है. राजस्थान से खबर है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट मौजूद रहे. एक-दूसरे के घोर विरोधी इन दोनों नेताओं की विधायक दल की बैठक में मौजूदगी कांग्रेस के भीतर चल रही उठापटक के कम होने की दास्तान बयां कर रही है. हालांकि गहलोत सरकार को बहुमत साबित करना है. गहलोत सरकार में शामिल हुए बगैर बसपा ने समर्थन दिया था. बसपा द्वारा व्हिप जारी किए जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब बसपा का समर्थन गहलोत सरकार को नहीं रहेगा. यह देखना होगा कि बसपा के विधायक पार्टी द्वारा जारी व्हिप का पालन करते हैं या नहीं.