ETV Bharat / state

मायावती ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का किया स्वागत, वैज्ञानिकों को दी बधाई - mayawati-welcome-corona-vaccination

कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन को लेकर मायावती ने अपना समर्थन जाहिर किया है. अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर मायावती ने वैज्ञानिकों को बधाई भी दी है.

मायावती
मायावती
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 1:50 PM IST

लखनऊ : कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन को लेकर मायावती ने अपना समर्थन जाहिर किया है. अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर मायावती ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है "अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई. साथ ही, केन्द्र सरकार से विशेष अनुरोध भी है कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सर्वसमाज के अति-गरीबों को भी इस टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए तो यह उचित होगा."

दरअसल, कोरोना की आयी स्वदेशी वैक्सीन को लेकर राजनीति तेज हो गई है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को लगवाने को लेकर सवाल किया उन्होंने साफ कह दिया कि उन्हें 'बीजेपी की वैक्सीन' भरोसा नहीं है.

यही नहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी वैक्सीन पर बड़ा बयान दिया है. आशुतोष सिन्हा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में किसी को वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने आगे बोलते हुए कहा कि प्रदेश और देश की सरकार पर भरोसा नहीं है. क्या पता वे जनसंख्या कम करने या नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन दे रहे हों. हालांकि इन सब से परे बसपा सुप्रीमो ने वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन का स्वागत किया है.

लखनऊ : कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन को लेकर मायावती ने अपना समर्थन जाहिर किया है. अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर मायावती ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है "अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई. साथ ही, केन्द्र सरकार से विशेष अनुरोध भी है कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सर्वसमाज के अति-गरीबों को भी इस टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए तो यह उचित होगा."

दरअसल, कोरोना की आयी स्वदेशी वैक्सीन को लेकर राजनीति तेज हो गई है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को लगवाने को लेकर सवाल किया उन्होंने साफ कह दिया कि उन्हें 'बीजेपी की वैक्सीन' भरोसा नहीं है.

यही नहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी वैक्सीन पर बड़ा बयान दिया है. आशुतोष सिन्हा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में किसी को वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने आगे बोलते हुए कहा कि प्रदेश और देश की सरकार पर भरोसा नहीं है. क्या पता वे जनसंख्या कम करने या नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन दे रहे हों. हालांकि इन सब से परे बसपा सुप्रीमो ने वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन का स्वागत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.