लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला किया है. मायावती ने ट्वीट किया है कि 'शायद पश्चिमी यू.पी. की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहां वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है. यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता.
इसे भी पढ़ें-बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मायावती समेत ये नेता करेंगे पहले चरण का चुनाव प्रचार
मायावती ने आगे ट्वीट कर कहा है कि 'साथ ही, यह भी बेेहतर होता यदि यूपी के सीएम अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्योंं का भी कुछ उल्लेख कर देते क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकार्ड बेहतरीन रहा है.'
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि 'बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए तथा सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योेजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला। लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई'