लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) ने बुधवार को मोदी सरकार 2.0 (Modi government 2.0) के मंत्रिमंडल में हुए विस्तार के बाद केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. मायावती ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में कल किए गए लंबे-चौड़े विस्तार और फेरबदल से सरकार की अब तक की रही गलत नीतियों, कार्यकलापों एवं अन्य कमियों आदि पर पर्दा नहीं डाल सकते तथा न ही उस पर से लोगों का ध्यान बांट सकते हैं.
इसके साथ ही मायावती ने ट्वीट कर कहा कि जनता व देश की बदहाल स्थिति सही समय पर परिवर्तन की राह देख रही है. इसके साथ ही मायावती ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी की भाजपा सरकार भी यहां जनहित व जनकल्याण के सभी मोर्चे पर अधिकांश विफल ही रही है और कोरोना प्रकोप में तो इनकी नीति व कार्यशैली तथा इनके अन्य हवा-हवाई वादों व घोषणाओं आदि से यहाँ की समस्त जनता काफी दुःखी है.
इसे भी पढ़ें : मोदी के नए मंत्रियों ने संभाला कामकाज, जानें अब तक कितने मंत्रियों ने लिया चार्ज
आपको बता दें कि, बुधवार को हुए मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में 43 मंत्रियों ने शपथ ली थी. जिसमें यूपी से 7 नए मंत्री शामिल थे. यूपी शपथ लेने वाले मंत्रियों में मिर्जापुर से अपना दल (एस) की सांसद अनुप्रिया पटेल के अलावा महराजगंज बीजेपी सांसद पंकज चौधरी, जालौन से बीजेपी सांसद भानु प्रताप वर्मा, आगरा से बीजेपी एसपी सिंह बघेल, लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सासंद कौशल किशोर, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, लखीमपुर खीरी से बीजेपी सांसद अजय कुमार मिश्रा शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : यूपी से 7 मंत्री बनाकर 2022 फतह की तैयारी, जानिए क्या है गणित