ETV Bharat / state

Journalist Murder Case: मायावती ने कहा- पत्रकार की हत्या दुखद, उच्च स्तरीय जांच हो - सड़क हादसा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शराब माफिया आदि का आतंक किसी से भी छिपा हुआ नहीं है. जिनके काले कारनामों को उजागर करने पर प्रतापगढ़ जिले के टीवी पत्रकार की नृशंस हत्या अति दुखद है. सरकार घटना की अविलंब निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करें.

प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार की हत्या
बसपा सुप्रीमो मायावती
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 12:48 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुई टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप ले लिया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पत्रकार की हत्या को दुखद बताया है. मायावती ने सरकार से मामले की अविलंब उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश में शराब माफिया आदि का आतंक किसी से भी छिपा हुआ नहीं है. जिनके काले कारनामों को उजागर करने पर प्रतापगढ़ जिले के टीवी पत्रकार की नृशंस हत्या अति दुखद है. सरकार घटना की अविलंब निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करें. यह बहुजन समाज पार्टी की सरकार से मांग है.


जानें पूरा मामला

बता दें कि बीते रविवार को देर रात जिले में एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मौत के साथ ही उनकी हत्या या सड़क दुर्घटना में मौत के कयास लगाए जाने लगे. बताया जाता है कि मौत के कारणों का अभी तक ठीक से पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक, सुलभ श्रीवास्तव रविवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एटीएस द्वारा पकड़े गए असलहे की फैक्ट्री मामले की कवरेज करने गए थे. घटना के वक्त वह वहां से शाम को बाइक से घर लौटे थे.

पढ़ें- प्रतापगढ़ में पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अखिलेश ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

सड़क हादसे में घायल होने की मिली थी सूचना

इसी बीच रात करीब 11 बजे जानकारी मिली की सुलभ श्रीवास्तव (42) पुत्र स्व. हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव घायल अवस्था में कटरा मेदनीगंज चौराहे के पास पड़े हैं. फौरन उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुलभ श्रीवास्तव सहोदरपुर पश्चिमी रेलवे स्टेशन रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ रिर्पोटिंग के बाद अकेले वापस प्रतापगढ़ आ रहे थे.

बताया जाता है कि सुलभ की मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के सुखपाल नगर, कटरा चांद ईंट-भट्टा के पास सड़क किनारे पोल व हैंडपंप से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में सुलभ गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग उन्हें सड़क से हटाकर किनारे लेकर आए. उनके मोबाइल की कॉन्टेक्ट सूची से संबधित को सूचना दी गई. इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया.

यहां उपचार के दौरान डाॅक्टरों द्वारा सुलभ को मृत घोषित कर दिया गया. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी नगर व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

मृतक की पत्नी ने लगाया यह आरोप

इस संबध में मृतक पत्रकार की पत्नी ने बताया कि पिछले 3 दिनों से वह काफी परेशान व डरे सहमे से रहते थे. इसी के चलते उन्होंने 12 जून को एडीजी व प्रभारी एसपी को पत्र लिखकर अपने जानमाल व परिजनों की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनको कोई सुरक्षा मुहैया नहीं हो सकी. मृतक की पत्नी का कहना है कि इसी के चलते मेरे पति की साजिशन हत्या हुई है, जिसको एक्सीडेंट का रूप दिया गया है. पीड़िता का कहना है कि मेरी सरकार से यह गुजारिश है कि सरकार हमें आर्थिक मदद दिलाए, जिससे मेरा व मेरे बच्चों का पालन-पोषण हो सके.

बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि हम सबके बीच रह रहे पत्रकार की हत्या कराई गई है, जिसको एक्सीडेंट का रूप दे दिया गया है. इसकी सीबीआई जांच होनी अत्यंत आवश्यक है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मांगा सरकार से जवाब

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीवी पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा है कि इस मामले पर सरकार को उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. प्रदेश के जनपद में लगातार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. प्रदेश में हो रही घटनाओं को कवर कर रहे लोगों को भी मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में किस तरह से जंगलराज कायम है. प्रतापगढ़ जनपद में टीवी पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

घटना के संबध में एडीजी जोन ने बताया कि प्रथम दृष्टया और साक्ष्य के आधार पर अभी यही सामने आया है कि एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन पत्रकार की पत्नी रेणुका और अन्य लोगों का यह कहना है कि उनकी हत्या कराई गई है. प्रयागराज एडीजी जोन ने कहा कि पत्रकार के साथ हुई घटना की गंभीरता से जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुई टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप ले लिया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पत्रकार की हत्या को दुखद बताया है. मायावती ने सरकार से मामले की अविलंब उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश में शराब माफिया आदि का आतंक किसी से भी छिपा हुआ नहीं है. जिनके काले कारनामों को उजागर करने पर प्रतापगढ़ जिले के टीवी पत्रकार की नृशंस हत्या अति दुखद है. सरकार घटना की अविलंब निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करें. यह बहुजन समाज पार्टी की सरकार से मांग है.


जानें पूरा मामला

बता दें कि बीते रविवार को देर रात जिले में एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मौत के साथ ही उनकी हत्या या सड़क दुर्घटना में मौत के कयास लगाए जाने लगे. बताया जाता है कि मौत के कारणों का अभी तक ठीक से पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक, सुलभ श्रीवास्तव रविवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एटीएस द्वारा पकड़े गए असलहे की फैक्ट्री मामले की कवरेज करने गए थे. घटना के वक्त वह वहां से शाम को बाइक से घर लौटे थे.

पढ़ें- प्रतापगढ़ में पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अखिलेश ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

सड़क हादसे में घायल होने की मिली थी सूचना

इसी बीच रात करीब 11 बजे जानकारी मिली की सुलभ श्रीवास्तव (42) पुत्र स्व. हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव घायल अवस्था में कटरा मेदनीगंज चौराहे के पास पड़े हैं. फौरन उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुलभ श्रीवास्तव सहोदरपुर पश्चिमी रेलवे स्टेशन रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ रिर्पोटिंग के बाद अकेले वापस प्रतापगढ़ आ रहे थे.

बताया जाता है कि सुलभ की मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के सुखपाल नगर, कटरा चांद ईंट-भट्टा के पास सड़क किनारे पोल व हैंडपंप से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में सुलभ गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग उन्हें सड़क से हटाकर किनारे लेकर आए. उनके मोबाइल की कॉन्टेक्ट सूची से संबधित को सूचना दी गई. इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया.

यहां उपचार के दौरान डाॅक्टरों द्वारा सुलभ को मृत घोषित कर दिया गया. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी नगर व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

मृतक की पत्नी ने लगाया यह आरोप

इस संबध में मृतक पत्रकार की पत्नी ने बताया कि पिछले 3 दिनों से वह काफी परेशान व डरे सहमे से रहते थे. इसी के चलते उन्होंने 12 जून को एडीजी व प्रभारी एसपी को पत्र लिखकर अपने जानमाल व परिजनों की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनको कोई सुरक्षा मुहैया नहीं हो सकी. मृतक की पत्नी का कहना है कि इसी के चलते मेरे पति की साजिशन हत्या हुई है, जिसको एक्सीडेंट का रूप दिया गया है. पीड़िता का कहना है कि मेरी सरकार से यह गुजारिश है कि सरकार हमें आर्थिक मदद दिलाए, जिससे मेरा व मेरे बच्चों का पालन-पोषण हो सके.

बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि हम सबके बीच रह रहे पत्रकार की हत्या कराई गई है, जिसको एक्सीडेंट का रूप दे दिया गया है. इसकी सीबीआई जांच होनी अत्यंत आवश्यक है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मांगा सरकार से जवाब

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीवी पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा है कि इस मामले पर सरकार को उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. प्रदेश के जनपद में लगातार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. प्रदेश में हो रही घटनाओं को कवर कर रहे लोगों को भी मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में किस तरह से जंगलराज कायम है. प्रतापगढ़ जनपद में टीवी पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

घटना के संबध में एडीजी जोन ने बताया कि प्रथम दृष्टया और साक्ष्य के आधार पर अभी यही सामने आया है कि एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन पत्रकार की पत्नी रेणुका और अन्य लोगों का यह कहना है कि उनकी हत्या कराई गई है. प्रयागराज एडीजी जोन ने कहा कि पत्रकार के साथ हुई घटना की गंभीरता से जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 15, 2021, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.