लखनऊ: हाथरस, आजमगढ़ और बलरामपुर में बलात्कार की घटनाओं को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में अपराध का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मायावती ने केंद्र सरकार से उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए सीएम योगी को गोरखनाथ मठ भेजने की भी मांग की है.
'सीएम योगी सरकार चलाने में नहीं है सक्षम'
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैं बताना चाहती हूं कि आप भी एक महिला के पेट से जन्म लिए हैं. आपको दूसरों की बहन बेटी को अपनी बहन बेटी समझना चाहिए. आप अगर उनकी रक्षा नहीं कर सकते तो बेहतर यही है कि आप खुद ही पीछे हट जाइए और खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे सौ फीसद भरोसा हो गया है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं. बेहतर यही कि आप परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं. यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.'
'यूपी में गुंडा, बदमाशों, बलात्कारियों का राज'
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार में कानून का राज नहीं बल्कि गुंडों बदमाशों माफिया बलात्कारियों राज चल रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. इस सरकार में बहन बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. मायावती ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से मांग करती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके स्थान पर भेजा जाए गोरखनाथ मठ. अगर वह मंदिर पसंद नहीं करते राम मंदिर निर्माण का कार्य में लगाया जाए. इसके साथ ही यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.