लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बेरोजगारी और प्रदूषण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जहां एक तरफ लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आबोहवा भी इतनी खराब हो गई है कि लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. सरकार को इस पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है.
-
1. नोटबन्दी की आर्थिक इमरजेन्सी के कारण आर्थिक मन्दी की मार के रूप में देश में छाई भीषण बेरोजगारी के बाद अब खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व लखनऊ में करोड़ों लोगों की सांसों पर संकट की मीडिया में व्यापक चर्चा है लेकिन सरकार इस जनचिन्ता पर पूरे तौर से गंभीर नहीं है, यह अति-दुःखद।
— Mayawati (@Mayawati) November 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. नोटबन्दी की आर्थिक इमरजेन्सी के कारण आर्थिक मन्दी की मार के रूप में देश में छाई भीषण बेरोजगारी के बाद अब खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व लखनऊ में करोड़ों लोगों की सांसों पर संकट की मीडिया में व्यापक चर्चा है लेकिन सरकार इस जनचिन्ता पर पूरे तौर से गंभीर नहीं है, यह अति-दुःखद।
— Mayawati (@Mayawati) November 2, 20191. नोटबन्दी की आर्थिक इमरजेन्सी के कारण आर्थिक मन्दी की मार के रूप में देश में छाई भीषण बेरोजगारी के बाद अब खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व लखनऊ में करोड़ों लोगों की सांसों पर संकट की मीडिया में व्यापक चर्चा है लेकिन सरकार इस जनचिन्ता पर पूरे तौर से गंभीर नहीं है, यह अति-दुःखद।
— Mayawati (@Mayawati) November 2, 2019
-
2. वायु के अति-प्रदूषित होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में स्कूल आदि भी बन्द कर देने पड़े हैं। राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व साम्प्रदायिक माहौल के साथ-साथ अब सामान्य आबोहवा भी शान्ति से जीने लायक नहीं बची है। केन्द्र व राज्य सरकारें इस आपात स्थिति पर तत्काल समुचित ध्यान दे तो बेहतर है।
— Mayawati (@Mayawati) November 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. वायु के अति-प्रदूषित होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में स्कूल आदि भी बन्द कर देने पड़े हैं। राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व साम्प्रदायिक माहौल के साथ-साथ अब सामान्य आबोहवा भी शान्ति से जीने लायक नहीं बची है। केन्द्र व राज्य सरकारें इस आपात स्थिति पर तत्काल समुचित ध्यान दे तो बेहतर है।
— Mayawati (@Mayawati) November 2, 20192. वायु के अति-प्रदूषित होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में स्कूल आदि भी बन्द कर देने पड़े हैं। राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व साम्प्रदायिक माहौल के साथ-साथ अब सामान्य आबोहवा भी शान्ति से जीने लायक नहीं बची है। केन्द्र व राज्य सरकारें इस आपात स्थिति पर तत्काल समुचित ध्यान दे तो बेहतर है।
— Mayawati (@Mayawati) November 2, 2019