लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम में देश के पूंजीपतियों से चुनावी बॉन्ड की तरह ही मदद करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के आज से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सभी सरकारें दलगत राजनीति एवं स्वार्थ आदि से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ सफल बनाने के लिए आपसी सहयोग हेतु खुलकर सामने आएं, ऐसा देश और आमजन की अपेक्षा है'.
-
1. देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के आज से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सभी सरकारें दलगत राजनीति एवं स्वार्थ आदि से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ सफल बनाने के लिए आपसी सहयोग हेतु खुलकर सामने आऐं, ऐसा देश व आमजन की अपेक्षा। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के आज से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सभी सरकारें दलगत राजनीति एवं स्वार्थ आदि से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ सफल बनाने के लिए आपसी सहयोग हेतु खुलकर सामने आऐं, ऐसा देश व आमजन की अपेक्षा। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 20211. देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के आज से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सभी सरकारें दलगत राजनीति एवं स्वार्थ आदि से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ सफल बनाने के लिए आपसी सहयोग हेतु खुलकर सामने आऐं, ऐसा देश व आमजन की अपेक्षा। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 2021
'पूंजीपतियों व धन्नासेठों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए'
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि इस कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों आदि को भी काफी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए तथा उसी प्रकार की उदारता के साथ इनको केन्द्र और राज्य सरकारों की मदद करनी चाहिए. जिस प्रकार वे ’चुनावी बांड’ आदि के माध्यम से पार्टियों को फण्डिंग करते रहे हैं.
-
2.इस कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों आदि को भी काफी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए तथा उसी प्रकार की उदारता के साथ इनको केन्द्र व राज्य सरकारों की मदद करनी चाहिए जिस प्रकार वे ’चुनावी बाण्ड’ आदि के माध्यम से पार्टियों को फण्डिंग करते रहे हैं।
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2.इस कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों आदि को भी काफी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए तथा उसी प्रकार की उदारता के साथ इनको केन्द्र व राज्य सरकारों की मदद करनी चाहिए जिस प्रकार वे ’चुनावी बाण्ड’ आदि के माध्यम से पार्टियों को फण्डिंग करते रहे हैं।
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 20212.इस कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों आदि को भी काफी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए तथा उसी प्रकार की उदारता के साथ इनको केन्द्र व राज्य सरकारों की मदद करनी चाहिए जिस प्रकार वे ’चुनावी बाण्ड’ आदि के माध्यम से पार्टियों को फण्डिंग करते रहे हैं।
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 2021
इसे भी पढे़ं- यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 34,626 नए मामले, 332 मौतें
'विदेशों से मिल रहा सहयोग सराहनीय, सुधरेंगे हालात'
बसपा प्रमुख मायावती ने आगे लिखा है 'देश में कोरोनो प्रकोप की बेकाबू होती जा रही स्थिति के फलस्वरूप भारत ने नीतिगत परिवर्तन करते हुए वर्षों बाद विदेश से अनुदान और मेडिकल सप्लाई आदि लेना स्वीकार किया है. भारत की मदद के लिए जो भी देश आगे आ रहे हैं, वह सराहनीय है. शायद इससे देश के हालात थोड़े बेहतर हों.'
-
3. साथ ही, देश में कोरोनो प्रकोप की बेकाबू होती जा रही स्थिति के फलस्वरूप भारत ने नीतिगत परिवर्तन करते हुए वर्षों बाद विदेश से अनुदान व मेडिकल सप्लाई आदि लेने के क्रम में जो भी देश भारत की मदद को आगे आ रहे हैं, वह सराहनीय। शयद इससे देश के हालात थोड़े बेहतर हों। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">3. साथ ही, देश में कोरोनो प्रकोप की बेकाबू होती जा रही स्थिति के फलस्वरूप भारत ने नीतिगत परिवर्तन करते हुए वर्षों बाद विदेश से अनुदान व मेडिकल सप्लाई आदि लेने के क्रम में जो भी देश भारत की मदद को आगे आ रहे हैं, वह सराहनीय। शयद इससे देश के हालात थोड़े बेहतर हों। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 20213. साथ ही, देश में कोरोनो प्रकोप की बेकाबू होती जा रही स्थिति के फलस्वरूप भारत ने नीतिगत परिवर्तन करते हुए वर्षों बाद विदेश से अनुदान व मेडिकल सप्लाई आदि लेने के क्रम में जो भी देश भारत की मदद को आगे आ रहे हैं, वह सराहनीय। शयद इससे देश के हालात थोड़े बेहतर हों। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 2021