लखनऊ: राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. दो दिन में 100 से अधिक वाहन स्वामियों ने अपने वाहन को आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत कराया है. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग जाने से सैकड़ों बीएस-4 वाहन रजिस्टर्ड होने से रह गए थे. 31 मार्च को इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि थी, लेकिन न्यायालय के दखल के बाद एक बार फिर से वाहन स्वामियों को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है.
लखनऊ के अलावा विभिन्न जनपदों के वाहन स्वामी अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने आरटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसी साल एक अप्रैल से देशभर में BS-4 वाहनों की बिक्री बंद हो चुकी है. 31 मार्च तक ही आरटीओ कार्यालय में इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन होना था. अचानक 21 मार्च से प्रदेश में लॉकडाउन लग गया.
लॉकडाउन के चलते लखनऊ से वाहन खरीदकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के वाहन स्वामी वापस लखनऊ की सीमा में आकर आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए. ऐसे सैकड़ों वाहन स्वामी इस फिक्र में थे कि अब अगर सड़क पर चेकिंग के दौरान वाहन संचालित करते हैं, तो इसे अवैध माना जाएगा. इसके बाद न्यायालय ने एक बार फिर ऐसे वाहन स्वामियों को बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए मौका दिया.
परिवहन विभाग ने बचे हुए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश जारी किए और अब आरटीओ कार्यालय में वाहन स्वामी अपने वाहन पंजीकृत करा रहे हैं. आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि दो दिन में 100 से अधिक दोपहिया और चार पहिया यूरो फोर वाहन पंजीकृत किए गए हैं. बाहरी जिलों के भी लोग अपना वाहन पंजीकृत कराने आरटीओ कार्यालय आ रहे हैं.