लखनऊ: राजधानी के इटौंजा थाना के उसरना गांव में एक युवक की नग्न लाश उसके घर में मिलने का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पाकर राजधानी लखनऊ के प्रभारी एसपी ग्रामीण आदित्य लांग्हे और क्षेत्राधिकारी हृदेश कुमार कठेरिया मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो बदबू से सबके होश उड़ गए. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पीएम रिपोर्ट में किसी धारदार हथियार से मृतक का पेट काटने के अलावा गले और सिर सहित अन्य अंगों पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या की वजह प्रेम प्रसंग मानी जा रही है.
इटौंजा थाना के उसरना गांव में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में एक मकान से भीषण दुर्गंध आ रही है. घटना की सूचना के बाद राजधानी लखनऊ के प्रभारी एसपी ग्रामीण आदित्य लांग्हे और सीओ डॉ ह्यदेश कठेरिया मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने जब कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो मृतक ब्रजेश रावत (35) का शव कमरे में मिला. पुलिस के मुताबिक मृतक की आंतें उसके पेट से बाहर थीं. पीएम रिपोर्ट आने से पहले एसपी ग्रामीण आदित्य लांग्हे ने बताया मृतक का छोटा भाई फूलचंद शव के पास मिला था. वह तांत्रिक क्रिया से मृतक को जीवित करने जैसी बहकी-बहकी बातें कर रहा था. उसे पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है.
एसपी ग्रामीण ने बताया घटना की जांच में इटौंजा के थाना प्रभारी नंदकिशोर की अपराध नियंत्रण में लापरवाही सामने आई है. जांच के दौरान पता चला गांव और आसपास तांत्रिक क्रियाओं जैसी सूचना फैल रही थी फिर भी लापरवाही बरती गई. इटौंजा के थाना प्रभारी नंदकिशोर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाकर अपराध शाखा स्थानांतरित कर दिया गया है और उप निरीक्षक अवनीश कुमार को इटौंजा थाने का प्रभार दिया गया है.
सीओ डॉ. ह्यदेश कठेरिया ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के पेट पर धारदार हथियार से वार करने के अलावा शरीर के सात स्थानों पर गहरे चोट के निशान हैं. उन्होंने कहा कि हत्या के बाद तांत्रिक क्रियाओं के बहाने घटना को छिपाने का प्रयास हो रहा था. घटना के पीछे प्राथमिक जांच में मृतक की पत्नी से उसके भाई फूलचंद के प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. सीओ ने बताया उसरना गांव के राजू रावत की तहरीर पर मृतक के भाई फूलचंद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.