ETV Bharat / state

आलमनगर-उतरेठिया बाईपास पर बनेगा पुल, रेलवे प्रशासन ने दी हरी झंडी - रेलवे प्रशासन ने दी हरी झंडी

सालों से लटके लखनऊ के आलमनगर-उतरेठिया के 18 किलोमीटर लंबे बाईपास पर पुल निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है. इसको बनने में करीब एक महीने का वक्त लगेगा.

आलमनगर-उतरेठिया बाईपास पर बनेगा पुल.
आलमनगर-उतरेठिया बाईपास पर बनेगा पुल.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 11:24 AM IST

लखनऊ : सालों का इंतजार आखिर खत्म हो गया. लखनऊ के आलमनगर-उतरेठिया में 18 किलोमीटर लंबे बाईपास पर पुल बनाने का रास्ता साफ हो गया है. रेलवे प्रशासन ने इसको बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है. इसको देखते हुए केसरीखेड़ा-पंण्डितखेड़ा का रास्ता 4 दिसंबर तक बंद रहेगा. रेलवे प्रशासन आगे चलकर सर्कुलर ट्रेन चलाने और अमौसी से उतरेठिया होकर मल्हौर तक ट्रेनों के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव भेज चुका है. जिसके चलते बाईपास की डबलिंग के काम में भी तेजी लाई जा रही है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वीके यादव ने इसके निर्देश दिए हैं.

4 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा काम

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के निर्देश के बाद सुस्त पड़े काम को रफ्तार देने की कवायद शुरू हो गयी है. 5 नवंबर से केसरीखेड़ा-पंण्डितखेड़ा मार्ग पर स्थित रेलवे ब्रिज नंबर 47 पर पुल का निर्माण शुरू हो जायेगा. काम शुरू होने पर कानपुर रोड से कृष्णानगर, सिंधुनगर, ट्रैफिक पार्क, पारा रोड, केसरीखेड़ा होकर कलियां खेड़ा जाने वाले रास्ते अगले महीने के 4 दिसंबर तक बंद रहेंगे.

इस रूट से होगा आवागमन

केसरीखेड़ा-पण्डितखेड़ा का रास्ता बंद होने से यहां से गुजरने वाले लोग अब केसरीखेड़ा-चुन्नीखेड़ा होकर जा-आ सकेंगे. पुल का निर्माण शुरू होने से यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को एक महीने तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि पुल तैयार हो जाने से काफी सहूलियत भी मिलेगी.

लखनऊ : सालों का इंतजार आखिर खत्म हो गया. लखनऊ के आलमनगर-उतरेठिया में 18 किलोमीटर लंबे बाईपास पर पुल बनाने का रास्ता साफ हो गया है. रेलवे प्रशासन ने इसको बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है. इसको देखते हुए केसरीखेड़ा-पंण्डितखेड़ा का रास्ता 4 दिसंबर तक बंद रहेगा. रेलवे प्रशासन आगे चलकर सर्कुलर ट्रेन चलाने और अमौसी से उतरेठिया होकर मल्हौर तक ट्रेनों के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव भेज चुका है. जिसके चलते बाईपास की डबलिंग के काम में भी तेजी लाई जा रही है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वीके यादव ने इसके निर्देश दिए हैं.

4 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा काम

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के निर्देश के बाद सुस्त पड़े काम को रफ्तार देने की कवायद शुरू हो गयी है. 5 नवंबर से केसरीखेड़ा-पंण्डितखेड़ा मार्ग पर स्थित रेलवे ब्रिज नंबर 47 पर पुल का निर्माण शुरू हो जायेगा. काम शुरू होने पर कानपुर रोड से कृष्णानगर, सिंधुनगर, ट्रैफिक पार्क, पारा रोड, केसरीखेड़ा होकर कलियां खेड़ा जाने वाले रास्ते अगले महीने के 4 दिसंबर तक बंद रहेंगे.

इस रूट से होगा आवागमन

केसरीखेड़ा-पण्डितखेड़ा का रास्ता बंद होने से यहां से गुजरने वाले लोग अब केसरीखेड़ा-चुन्नीखेड़ा होकर जा-आ सकेंगे. पुल का निर्माण शुरू होने से यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को एक महीने तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि पुल तैयार हो जाने से काफी सहूलियत भी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.