लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल (Shyama Prasad Mukherjee Civil Hospital) के बाल चिकित्सा ओपीडी में ब्रेस्टफीडिंग बूथ बनाया गया है. बुधवार को इस बूथ का शुभारंभ (booth started) किया गया. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने फीता काटकर ब्रेस्टफीडिंग बूथ (breast feeding booth) का शुभारंभ किया. बता दें कि ब्रेस्टफीडिंग बूथ राजधानी के अन्य अस्पतालों में नहीं है.
बता दें कि 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह मनाया जाता है. इसके तहत अस्पताल में ब्रेस्टफीडिंग बूथ की शुरुआत की गई है. इस दौरान अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि यह अस्पताल प्रशासन के ऊपर निर्भर करता है कि उन्हें ब्रेस्टफीडिंग बूथ बनाना है, या नहीं बनाना है. सिविल अस्पताल में ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह के दौरान ब्रेस्टफीडिंग बूथ बनाया. इससे महिलाओं को ब्रेस्टफीडिंग कराने में सहूलियत मिलेगी.
विश्व स्तनपान सप्ताह, प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है. इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान एवं कार्य को एक साथ करने का समर्थन देना है. साथ ही इसका यह उद्देश्य भी है कि कामकाजी महिलाओं को उनके स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति जागरूक करना और कार्यालयों में इस प्रकार का माहौल बनाना जिससे स्तनपान कराने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.
इसे भी पढ़ें- यूपी के गरीब कल्याण अन्न योजना लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी