लखनऊ : राजधानी में एक बेटी के हाथों में मेहंदी व हल्दी लगने से पहले ही शादी टूट गई. दरअसल, आरोप है कि लड़के पक्ष वालों की ओर से शादी में भारी भरकम दहेज की मांग की गई. जिसको देने में लड़की पक्ष ने असमर्थता जताई तो लड़के वालों ने घर बारात लाने से मना कर दिया. सदमे में लड़की के पिता की हालत बिगड़ गई, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की वालों ने इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक, महिला आयोग व थाने पर की. जिसके बाद युवक सहित अन्य पांच लोगों पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.
दहेज लेना और दहेज देना दोनों ही अपराध माना जाता है, वहीं गरीब परिवार की युवतियों के लिए यह दहेज प्रथा अभिशाप बन कर रह गया है. ऐसा ही ताजा मामला लखनऊ जनपद से सामने आया है, जहां शादी के सात दिन पहले ही दहेज की डिमांड करने का आरोप लगा है. पूरा मामला लखनऊ के माल थाना क्षेत्र का है. एक पिता ने अपनी बेटी की शादी काकोरी के काजी गढ़ी के पास से तय की थी, जिसमें गोद भराई और बाकी की रश्में पूरी हो चुकी थीं. 27 फरवरी को तिलक चढ़ना था, मगर तिलक के सात दिन पहले ही लड़के वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगा है. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर लड़के वालों ने बारात न लाते हुए रिश्ता तोड़ दिया. यह सुनते ही लड़की के पिता सदमे में चले गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसीपी अनिध्र विक्रम सिंह के मुताबिक, शिकायत मिलते ही दूल्हा समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Civil Hospital : चार दिन बाद बच्ची का शव ले गए परिवारीजन, पिता ने बताई यह वजह