लखनऊ: लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा. तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को वेटिंग भी मिलेगी. चार्ट बनने के बाद वेटिंग टिकट निरस्त कराने पर यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि 3 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराने पर 25 रुपये ही कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा. ये जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल्ल ने दी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी.
इसे भी पढ़ें- 2 ट्रेनी IPS को लखनऊ में दी गई सीओ की जिम्मेदारी
तेजस में यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
- लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस ट्रेन का संचालन अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा.
- साथ ही 3 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराने पर 25 रुपये ही कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा.
- 6 घंटे 15 मिनट में यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली पहुंचा देगी.
- शताब्दी एक्सप्रेस से कुछ ही ज्यादा किराया तेजस का होगा, लेकिन यात्रा में समय काफी कम लगेगा.
- सफर के दौरान कोई दुर्घटना होती है तो यात्रियों के लिए 25 लाख रुपये के बीमा की व्यवस्था है.
- ट्रेन में बुकिंग की सुविधा एक अक्टूबर से मिलेगी.
- स्कूल, पिकनिक और प्राइवेट कोच बुक कराने की अलग से व्यवस्था की गई है.
- निजी ऑपरेटरों से मिलने वाली इस तेजस ट्रेन में सीनियर सिटीजन को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
- हफ्ते में 6 दिन तेजस का संचालन होगा, मंगलवार को ट्रेन संचालित नहीं होगी.
किसी को भी किराये या फिर आरक्षण में कोई कंसेशन नहीं मिलेगा और महिलाओं के लिए अलग से कोई कोच नहीं होगा. 12 कोच की यह ट्रेन शुरू में संचालित की जाएगी. इसके बाद यह ट्रेन 18 कोच की हो जाएगी. लखनऊ से दिल्ली के बीच यह ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद दो स्टेशनों पर ही रुकेगी. हफ्ते में 6 दिन तेजस का संचालन होगा. मंगलवार को ट्रेन संचालित नहीं होगी. ट्रेन में सिर्फ ऑनलाइन रिजर्वेशन की ही व्यवस्था होगी. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इसका रिजर्वेशन होगा. विंडो टिकट नहीं मिलेगा. इसके अलावा बहुत सारी सुविधाएं यात्रियों के लिए भविष्य में बढ़ाई जाएंगी.
-एमपी मल्ल, सीएमडी