लखनऊः राजधानी में वैक्सीन रजिस्ट्रेशन को 18 वर्ष से ऊपर वालों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. आलम यह था कि सुबह 10 बजते ही कोविन पोटर्ल पर महज 30 मिनट में अगले छह दिनों के सभी स्लॉट फुल हो गये. इसबार इकाना स्टेडियम, छोटा इमामबाड़ा व केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भी मेगा कैंप चलेगा. हालांकि यहां पर बूथों की संख्या कम रहेगी. यहां तक कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में भी स्लॉट बुक हो गए. सभी स्लॉट बुक हो जाने के बाद युवाओं को अब आने वाले रविवार का इंतजार करना पड़ रहा हैं.
सभी स्लॉट फुल
इम्युनाईजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ. एमके सिंह के मुताबिक 18-44 वर्ष के वैक्सीनेशन के सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं. इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर वालों की तरह अब 45 वर्ष से ऊपर के भी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीननेशन करवा सकते है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब केवल 18-44 वर्ष वालों के लिए ही है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवानी चाहिए. इसबार कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों का ऑप्शन है.
पढ़ें- अब यूपी के सिर्फ 4 जिलों में कोरोना कर्फ्यू, 71 हुए अनलॉक
जल्दी बुक हुए स्लॉट
सीएमएस डॉ एसके नंदा ने बताया कि रविवार को 18-44 आयु वर्ग का स्लॉट 10 बजे खुला है. और आधे घंटे में एक सप्ताह के सभी स्लॉट बुक हो गए. युवाओं में टीकाकरण को लेकर अच्छी जागरूकता है.