ETV Bharat / state

17वें राष्ट्रीय पुस्तक मेला में आकर्षण का केंद्र बनी पीएम मोदी पर लिखी किताब - लखनऊ समाचार

राजधानी में लगने वाले 17वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद के बराबर लिखी किताब सुर्खियों का सबब बनी हुई है, जिसको सभी धर्म और जाति के लोगों के साथ बच्चे भी खूब पसंद कर रहे हैं.

आकर्षण का केंद्र बनी पीएम मोदी पर लिखी किताब
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:43 AM IST

लखनऊ: राजधानी में 17वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला लगा हुआ है. 17वें नेशनल बुक फेयर में पीएम मोदी पर लिखी 'आदमकद' किताब सुर्खियों का सबब बनी हुई है. वहीं किताब का वजन पीएम मोदी के 77 किलो वजन के साथ, किताब की ऊंचाई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर रखी गई है.

17वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का राजधानी में आयोजन.

मोदी पर लिखी किताब बनी आकर्षण का केन्द्र
पीएम मोदी अपनी बेहतरीन शख्सियत और फैसलों को लेकर देश-विदेश में सुर्खियां बटोरते रहते हैं. 17वें नेशनल बुक फेयर में अपूर्वा शाह की प्रधानमंत्री मोदी पर लिखी किताब चर्चा का केन्द्र बनी हुई है. इस किताब में पीएम मोदी के आयु के बराबर ही पन्नों का इस्तेमाल किया गया है. किताब का वजन पीएम मोदी के 77 किलो वजन के बराबर है. किताब की लम्बाई भी मोदी के लम्बाई के बराबर है. अपूर्वा शाह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि एक साल का वक्त इस किताब को बनाने में लगा और हूबहू पीएम मोदी की शक्ल का इसको बनाया गया है. अपूर्वा शाह गुजरात के निवासी हैं. किताब की कीमत मात्र 300 रुपये है.

इसे भी पढ़ें:- शामली: मशहूर शायर रज्मी के बेटे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बयां किया दर्द

लेखक अपूर्वा शाह ने इस किताब को तैयार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. इस किताब में पीएम मोदी की तमाम तस्वीरें के साथ उनके द्वारा बताई गई शिक्षा और सफलता के मंत्र उनके चाहने वालों के लिए लिखे गए हैं तो वहीं इस किताब की बनावट भी बाकी किताबों से काफी जुदा है, जो इसको सभी किताबों से अलग बनाती है.

लखनऊ: राजधानी में 17वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला लगा हुआ है. 17वें नेशनल बुक फेयर में पीएम मोदी पर लिखी 'आदमकद' किताब सुर्खियों का सबब बनी हुई है. वहीं किताब का वजन पीएम मोदी के 77 किलो वजन के साथ, किताब की ऊंचाई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर रखी गई है.

17वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का राजधानी में आयोजन.

मोदी पर लिखी किताब बनी आकर्षण का केन्द्र
पीएम मोदी अपनी बेहतरीन शख्सियत और फैसलों को लेकर देश-विदेश में सुर्खियां बटोरते रहते हैं. 17वें नेशनल बुक फेयर में अपूर्वा शाह की प्रधानमंत्री मोदी पर लिखी किताब चर्चा का केन्द्र बनी हुई है. इस किताब में पीएम मोदी के आयु के बराबर ही पन्नों का इस्तेमाल किया गया है. किताब का वजन पीएम मोदी के 77 किलो वजन के बराबर है. किताब की लम्बाई भी मोदी के लम्बाई के बराबर है. अपूर्वा शाह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि एक साल का वक्त इस किताब को बनाने में लगा और हूबहू पीएम मोदी की शक्ल का इसको बनाया गया है. अपूर्वा शाह गुजरात के निवासी हैं. किताब की कीमत मात्र 300 रुपये है.

इसे भी पढ़ें:- शामली: मशहूर शायर रज्मी के बेटे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बयां किया दर्द

लेखक अपूर्वा शाह ने इस किताब को तैयार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. इस किताब में पीएम मोदी की तमाम तस्वीरें के साथ उनके द्वारा बताई गई शिक्षा और सफलता के मंत्र उनके चाहने वालों के लिए लिखे गए हैं तो वहीं इस किताब की बनावट भी बाकी किताबों से काफी जुदा है, जो इसको सभी किताबों से अलग बनाती है.

Intro:इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगने वाले 17वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदम कद किताब सुर्खियों का सबब बनी हुई है, जिसको सभी धर्म और जाति के लोगों के साथ बच्चे भी खूब पसंद कर रहे हैं। इस किताब में जहां पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें बताई गई हैं तो इस खास किताब की बनावट भी बाकी किताबों से जुदा है


Body:पीएम मोदी अपनी बेहतरीन शख्सियत और फैसलों को लेकर देश विदेश में सुर्खियां बटोरते रहते हैं लेकिन इन दिनों नवाबों की नगरी लखनऊ में लगे 17वें नेशनल बुक फेयर में उनकी आदम कद किताब भी सुर्खियों का सबब बनी हुई है। इस किताब में पीएम मोदी के आयु के बराबर ही पन्नो का इस्तेमाल किया गया वहीं इसका वज़न पीएम मोदी के 77 किलो वजन के साथ इसकी ऊंचाई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर रखी गई है। पूरे मेले का आकर्षण बनी यह किताब दरअसल गुजरात के रहने वाले अपूर्वा शाह ने तैयार की है जो इन दिनों लखनऊ में आयोजित पुस्तक मेले में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है। अपूर्वा शाह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि एक साल का वक्त इस क़िताब को बनाने में लगा और हूबहू पीएम मोदी की शक्ल का इसको बनाया गया। अपूर्वा ने बताया कि इस किताब की छोटी प्रतिलिपि बेचने के लिए भी स्टाल पर मौजूद है जो कि मात्र 300 रुपये की है। अपूर्वा के अनुसार पीएम मोदी की किताब के खरीदार लखनऊ में बढ़चढ़ कर आ रहे है और राजधानी वासियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में रुचि देखने को ही बनती है।

लेखक अपूर्वा शाह ने इस किताब को तैयार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है इस किताब में पीएम मोदी की तमाम जिंदगानी का तस्वीरें के साथ उनके द्वारा बताई गई शिक्षा और सफलता के मंत्र उनके चाहने वालों के लिए लिखे गए हैं तो वहीं इस किताब की बनावट भी बाकी किताबों से काफी जुदा है जो इसको सभी किताबों से अलग बनाती है।

बाइट- अपूर्वा शाह, लेखक
बाइट2- उपमा मिश्रा, खरीदार
बाइट3- ओम प्रकाश अवस्थी


Conclusion:गौरतलब है कि इस किताब के खरीदार जहाँ शहर भर से आ रहे है वहीं इसकी दीवानगी हर उम्र के लोगों में देखने को मिल रही है कोई इस किताब को खरीद रहा है तो कोई पीएम मोदी की आदमकद किताब के साथ सेल्फी लेता नज़र आ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.