लखनऊ: राजधानी में 17वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला लगा हुआ है. 17वें नेशनल बुक फेयर में पीएम मोदी पर लिखी 'आदमकद' किताब सुर्खियों का सबब बनी हुई है. वहीं किताब का वजन पीएम मोदी के 77 किलो वजन के साथ, किताब की ऊंचाई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर रखी गई है.
मोदी पर लिखी किताब बनी आकर्षण का केन्द्र
पीएम मोदी अपनी बेहतरीन शख्सियत और फैसलों को लेकर देश-विदेश में सुर्खियां बटोरते रहते हैं. 17वें नेशनल बुक फेयर में अपूर्वा शाह की प्रधानमंत्री मोदी पर लिखी किताब चर्चा का केन्द्र बनी हुई है. इस किताब में पीएम मोदी के आयु के बराबर ही पन्नों का इस्तेमाल किया गया है. किताब का वजन पीएम मोदी के 77 किलो वजन के बराबर है. किताब की लम्बाई भी मोदी के लम्बाई के बराबर है. अपूर्वा शाह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि एक साल का वक्त इस किताब को बनाने में लगा और हूबहू पीएम मोदी की शक्ल का इसको बनाया गया है. अपूर्वा शाह गुजरात के निवासी हैं. किताब की कीमत मात्र 300 रुपये है.
इसे भी पढ़ें:- शामली: मशहूर शायर रज्मी के बेटे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बयां किया दर्द
लेखक अपूर्वा शाह ने इस किताब को तैयार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. इस किताब में पीएम मोदी की तमाम तस्वीरें के साथ उनके द्वारा बताई गई शिक्षा और सफलता के मंत्र उनके चाहने वालों के लिए लिखे गए हैं तो वहीं इस किताब की बनावट भी बाकी किताबों से काफी जुदा है, जो इसको सभी किताबों से अलग बनाती है.