लखनऊ: राजधानी के हाईप्रोफाइल इलाके गोमती नगर विस्तार क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र पार्क में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर स्थित झील में महिला का शव तैरता हुआ मिला. मृतक महिला की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है. फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. वहीं जनेश्वर मिश्रा पार्क के सुरक्षा कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है कि आखिर कैसे पार्क के झील में किसी महिला की मौत हो जाती है. गौरतलब है कि जनेश्वर मिश्रा पार्क में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं. यही नहीं, पार्क के भीतर भी कई सुरक्षाकर्मी हमेशा निगरानी करते रहते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप