ETV Bharat / state

प्लाटिंग कंपनी के गेट पर मिला युवक का शव - प्लाटिंग कंपनी के गेट पर मिला युवक का शव

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक प्लाटिंग कंपनी के गेट पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. शव की शिनाख्त पिपरौली गांव के विनोद कुमार के रूप में की गई.

body found at the gate of a plating company
प्लाटिंग कंपनी के गेट पर मिला युवक का शव.
author img

By

Published : May 28, 2021, 2:31 PM IST

लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी गांव के पास रायबरेली रोड पर स्थित एक प्लाटिंग कंपनी के गेट पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला. शव देख उधर से गुजरे राहगीरों ने मोहनलालगंज पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किया तो पीजीआई थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव निवासी श्रवण कुमार ने सीएचसी पहुंचकर मृतक युवक की शिनाख्त अपने छोटे भाई विनोद कुमार (35) के रूप में किया. श्रवण कुमार ने बताया कि उसका भाई अत्यधिक शराब पीने का आदी था.

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह विनोद घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया. इस पर परिजनों ने विनोद की तलाश शुरू कर दी. तभी मोहनलालगंज क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिलने का पता चला. सीएचसी पहुंचकर शव की शिनाख्त श्रवण ने अपने भाई विनोद के रूप में की.

मजदूरी करता था मृतक युवक

परिजनों ने बताया कि मृतक विनोद मजदूरी करता था. मृतक के परिवार में पत्नी मालती और दो साल का मासूम बेटा है.

इसे भी पढ़ें: बाप के घर चोरी का 'बेटी का फिल्मी अंदाज'

शराब पीने से मौत की आशंका

मोहनलालगंज एसएसआई रमेश चन्द्र ने बताया, शिनाख्त के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. प्रथम दृष्टया जांच में अत्यधिक शराब पीने से मौत होना प्रतीत पाया गया है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी गांव के पास रायबरेली रोड पर स्थित एक प्लाटिंग कंपनी के गेट पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला. शव देख उधर से गुजरे राहगीरों ने मोहनलालगंज पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किया तो पीजीआई थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव निवासी श्रवण कुमार ने सीएचसी पहुंचकर मृतक युवक की शिनाख्त अपने छोटे भाई विनोद कुमार (35) के रूप में किया. श्रवण कुमार ने बताया कि उसका भाई अत्यधिक शराब पीने का आदी था.

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह विनोद घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया. इस पर परिजनों ने विनोद की तलाश शुरू कर दी. तभी मोहनलालगंज क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिलने का पता चला. सीएचसी पहुंचकर शव की शिनाख्त श्रवण ने अपने भाई विनोद के रूप में की.

मजदूरी करता था मृतक युवक

परिजनों ने बताया कि मृतक विनोद मजदूरी करता था. मृतक के परिवार में पत्नी मालती और दो साल का मासूम बेटा है.

इसे भी पढ़ें: बाप के घर चोरी का 'बेटी का फिल्मी अंदाज'

शराब पीने से मौत की आशंका

मोहनलालगंज एसएसआई रमेश चन्द्र ने बताया, शिनाख्त के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. प्रथम दृष्टया जांच में अत्यधिक शराब पीने से मौत होना प्रतीत पाया गया है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.