लखनऊ: पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने के बाद लखनऊ की आईपीएल टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कराया है. जिसमें कोच गौतम गंभीर के दिशा निर्देश पर एक प्रैक्टिस कैंप दिल्ली में लगाया जा चुका है. इसके अगले चरण में टीम लखनऊ आएगी. माना जा रहा है कि 20 मार्च के बाद लखनऊ जाइंट्स की टीम अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम पहुंचेगी. एक अप्रैल को टीम अपना पहला मुकाबला लखनऊ में खेलेगी.
कैंप का आयोजन बीती 23 फरवरी से फिरोजशाह कोटला मैदान पर आयोजित हो रहा था. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ मिलने और खेलने का अवसर मिला. सहायक कोच व टीम मेंटर ने खिलाड़ियों की फिटनेस को भी परखा और जमकर अभ्यास कराया. दूसरे व तीसरे दिन खिला़ड़ियों ने आपस में गेंदबाजी व बल्लेबाजी करके तकनीक रूप से टीम को मजबूत बनाने की कोशिश की.
सहायक कोच विजय दहिया ने बताया कि जिस मंशा के साथ यह कैंप आयोजित किया गया था, वह पूरी हुई है. हम आईपीएल शुरू होने से पहले यह देखना चाहते थे कि खिलाड़ी वर्तमान में किस स्तर पर हैं. खिलाड़ी फिजिकली और मेंटली किस स्थिति में हैं. बहुत अच्छी तरह से यह कैंप आयोजित हुआ है. मेंटर गौतम गंभीर ने भी खिलाड़ियों को काफी तकनीक बातें बताई हैं. एक तरह से आईपीएल सीजन के लिए ब्लूप्रिंट भी तैयार किया गया है.
1 अप्रैल को पहला मैच दिल्ली कैपिटल से होगा
7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा
15 अप्रैल को पंजाब किंग से होगा
22 अप्रैल को गुजरात टाइटन से होगा
1 मई को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से होगा
4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा
16 मई को मुंबई इंडियंस से होगा
यह भी पढे़ं: