ETV Bharat / state

लखनऊ: सिविल अस्पताल ने एक महीने के लिए लगाया रक्तदान शिविर - श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल

यूपी की राजधानी लखनऊ में विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर लगाए गए. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भी रक्तदान शिविर लगाया गया जो कि अगले एक महीने तक ऐसे ही जारी रहेगा.

blood donation camp
विश्व रक्तदान दिवस
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 1:55 AM IST

लखनऊ: विश्व रक्तदान दिवस पर 14 जून को राजधानी लखनऊ के अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों ने रक्तदान शिविर लगाए. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भी एक एनजीओ की मदद से रक्तदान शिविर लगाया गया. खास बात यह है कि यह रक्तदान शिविर अगले एक महीने तक ऐसे ही जारी रहेगा. इसमें अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से रक्तदान करने की अपील की जाएगी और कैंप लगाए जाएंगे.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लगभग 24 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर सदर अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि रक्तदान दिवस के अवसर पर हमने संस्थान में ही रक्तदान शिविर लगाया था. कोरोना काल में लगभग सभी संस्थानों में ब्लड यूनिट की कमी हो गई थी.

डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि रक्तदान शिविर को अगले एक महीने तक के लिए लगाया जा रहा है, जिससे ब्लड बैंक में हो रही रक्त यूनिट की कमी को पूरा किया जा सके. लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक भी किया जा सके.

इसके साथ ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी अस्पताल की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. जो भी व्यक्ति रक्तदान करना चाहे वह अपनी सुविधानुसार रक्तदान कर सके. उन जगहों पर रक्तदान के प्रति जागरूकता भी फैलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: लखनऊः तालाब में नहाने गया युवक गहरे पानी में डूबा, मौत

लखनऊ: विश्व रक्तदान दिवस पर 14 जून को राजधानी लखनऊ के अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों ने रक्तदान शिविर लगाए. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भी एक एनजीओ की मदद से रक्तदान शिविर लगाया गया. खास बात यह है कि यह रक्तदान शिविर अगले एक महीने तक ऐसे ही जारी रहेगा. इसमें अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से रक्तदान करने की अपील की जाएगी और कैंप लगाए जाएंगे.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लगभग 24 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर सदर अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि रक्तदान दिवस के अवसर पर हमने संस्थान में ही रक्तदान शिविर लगाया था. कोरोना काल में लगभग सभी संस्थानों में ब्लड यूनिट की कमी हो गई थी.

डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि रक्तदान शिविर को अगले एक महीने तक के लिए लगाया जा रहा है, जिससे ब्लड बैंक में हो रही रक्त यूनिट की कमी को पूरा किया जा सके. लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक भी किया जा सके.

इसके साथ ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी अस्पताल की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. जो भी व्यक्ति रक्तदान करना चाहे वह अपनी सुविधानुसार रक्तदान कर सके. उन जगहों पर रक्तदान के प्रति जागरूकता भी फैलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: लखनऊः तालाब में नहाने गया युवक गहरे पानी में डूबा, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.