लखनऊ: जानकीपुरम थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट कॉलोनी में रहने वाले बस्ती जिले के हरैया सीट से विधायक अजय सिंह पर बच्चों से अभद्रता का आरोप लगा है. उन पर पार्क में खेल रहे बच्चों को भद्दी-भद्दी गालियां देने, धमकाने और बच्चों प्रताड़ित करने का आरोप है. जिससे नाराज बच्चों के परिजनों ने जानकीपुरम थाने में कई लोगों के खिलाफ लिखित में रूप में शिकायत दर्ज कराई है.
विधायक पर बच्चों से अभद्रता का आरोप
परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे सहारा स्टेट में स्थित मैदान में रोज खेलने जाते हैं. कुछ दिन पहले लॉकडाउन की वजह से वह मैदान में खेलने नहीं गए थे. दोबारा जबसे उन्होंने मैदान में खेलना शुरू किया है, तभी से विधायक के साथी बच्चों को खेलने से मना कर रहे हैं. जब बच्चे मैदान में वॉलीबॉल खेलने गए तब पहले विधायक अजय सिंह के साथियों ने बच्चों को डांटा और गंदी-गंदी गालियां दीं. उसके बाद विधायक अजय सिंह ने खुद आकर बच्चों के साथ अभद्रता की.
वॉलीबॉल कोर्ट का पोल और नेट उखाड़कर फेंकने का आरोप
आरोप है कि कुछ देर बाद विधायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पार्क में लगे वॉलीबॉल कोर्ट के पोल और नेट को उखाड़कर फेंक दिया. यह बात बच्चों ने अपने घर पर परिजनों को बताई. इसके बाद परिजन विधायक के घर पहुंचे और उनसे इस मामले में बातचीत की. आरोप है कि इस दौरान विधायक अजय सिंह ने ने परिजनों से भी अभद्रता की. उन्होंने कहा कि यहां पर बुजुर्गों के लिए योगा करने का स्थान है, बच्चों के खेलने का मैदान नहीं है.
बता दें कि विधायक अजय सिंह बस्ती जिले की हरैया सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. बच्चों के परिजनों ने विधायक के साथी रामअवतार पांडेय, अर्जुन सिंह और अन्य लोगों पर बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जानकीपुरम थाने में लिखित शिकायत की है. इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि बच्चों के परिजनों ने लिखित रूप में सूचना दी है. पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है.