लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने काले झंडे दिखाए. अखिलेश यादव शनिवार को मां पीतांबरा 108 महायज्ञ में पहुंचे थे. डालीगंज में गोमती किनारे महायज्ञ हो रहा है. अखिलेश यादव इस महायज्ञ में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन यहीं पर उनका सामना भारतीय जनता पार्टी और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से हो गया. कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए साथ ही अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को घर से डालीगंज में आयोजित मां पीतांबरा महायज्ञ में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. अखिलेश यहां पहुंचते इससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे. अखिलेश के पहुंचते ही सभी ने एक साथ काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं अखिलेश यादव मुर्दाबाद के जोरदार नारे भी लगाए. पुलिस ने बमुश्किल अखिलेश के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को नियंत्रण में लिया.
बता दें, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान और संत महात्माओं को लेकर की जा रही बयानबाजी से व्यथित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को निशाने पर लिया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और अखिलेश उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. एक बार भी अखिलेश ने स्वामी प्रसाद मौर्य को नहीं रोका. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के तरफ से की जा रही विवादित बयानबाजी पर शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी कार्यालय पर बुलाया था. इसे लेकर काफी देर तक दोनों नेताओं के बीच चर्चा भी हुई.
यह भी पढ़ें : Swami Prasad Maurya Met Akhilesh Yadav : मीडिया से कहा, जाति आधारित जनगणना की मांग करेगी पार्टी, विवादित बयानों से मुंह फेरा