लखनऊः शहर के बाद अब ग्रामीण इलाके में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है. इसी के चलते बीकेटी के डिप्टी एसपी और थाने के दो सिपाहियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं नगर पंचायत कार्यालय में दो कर्मचारी भी पॉजिटिव पाये गए हैं.
राजधानी लखनऊ के एसपी ग्रामीण क्षेत्र की बीकेटी सर्किल के डिप्टी एसपी डॉक्टर ह्यदेश कठेरिया और थाने के दो सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डिप्टी एसपी और सिपाहियों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके कार्यालय को सैनिटाइज कराकर 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.
वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत बख्शी का तालाब के दो कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्रा ने बताया कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लोगों को एहतियात बरतना चाहिए और कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए. बिना वजह लोगों को घर से निकलना चाहिए. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए शारीरिक दूरी बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया नगर पंचायत के वार्ड-9 में सरकारी दफ्तरों को सेनेटाइज कराया जाएगा.