ETV Bharat / state

लखनऊ: भारत-चीन के बीच तनातनी, अलर्ट पर बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:22 AM IST

भारत चीन सीमा पर बढ़ रही तनातनी को देखते हुए लखनऊ स्थित बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है. यह स्टेशन चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही हर परिस्थिति से निपटने के लिए यह एयर फोर्स स्टेशन तैयार है.

बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन अलर्ट
बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन अलर्ट

लखनऊ: भारत और चीन के बीच सीमा पर लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है. भारत के नरम रुख के बावजूद चीन की सेना मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में भारत ने भी किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां कर ली हैं. इसके साथ ही लखनऊ का बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन भी चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मध्य वायु कमान ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.

LAC पर स्थिति सामान्य नहीं
भारत-चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर पिछले कई महीनों से चीन की भारत के प्रति तल्खी साफ देखी जा सकती है. यानि दोनों देशों के बीच स्थितियां सामान्य नहीं हैं. चीनी सेना के जवान लगातार भारतीय सेना के जवानों को उकसा रहे हैं, इसके बावजूद भारतीय सेना के जवान धैर्य रखकर चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

बख्शी तालाब एयर फोर्स स्टेशन अलर्ट
लखनऊ स्थित बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है. यह अलर्ट इसलिए है कि अगर सीमा पर जरूरत पड़ती है तो बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन का इस्तेमाल किया जा सके. भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना की तैयारी भी मुकम्मल है. मध्य कमान और मध्य वायु कमान भी लगातार अपनी तैयारियों को तेज करने की कवायद में जुट गया है. गौरतलब है कि मध्य वायु कमान का मुख्यालय प्रयागराज में है और इसके अंतर्गत कई प्रमुख वायुसेना स्टेशन आते हैं, जहां से अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों का संचालन होता है.

लखनऊ स्थित बख्शी का तालाब वायु सेना स्टेशन यानि बीकेटी वायु सेना स्टेशन भी मध्य वायु कमान का हिस्सा है, जो पिछले कई सालों से बंद है. इस दौरान एयरफोर्स स्टेशन पर रनवे से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा किया गया. सूत्रों की मानें तो आवश्यकता पड़ने पर बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन का इस्तेमाल करने में भी मध्य वायु कमान नहीं कतराएगा.

लखनऊ: भारत और चीन के बीच सीमा पर लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है. भारत के नरम रुख के बावजूद चीन की सेना मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में भारत ने भी किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां कर ली हैं. इसके साथ ही लखनऊ का बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन भी चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मध्य वायु कमान ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.

LAC पर स्थिति सामान्य नहीं
भारत-चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर पिछले कई महीनों से चीन की भारत के प्रति तल्खी साफ देखी जा सकती है. यानि दोनों देशों के बीच स्थितियां सामान्य नहीं हैं. चीनी सेना के जवान लगातार भारतीय सेना के जवानों को उकसा रहे हैं, इसके बावजूद भारतीय सेना के जवान धैर्य रखकर चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

बख्शी तालाब एयर फोर्स स्टेशन अलर्ट
लखनऊ स्थित बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है. यह अलर्ट इसलिए है कि अगर सीमा पर जरूरत पड़ती है तो बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन का इस्तेमाल किया जा सके. भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना की तैयारी भी मुकम्मल है. मध्य कमान और मध्य वायु कमान भी लगातार अपनी तैयारियों को तेज करने की कवायद में जुट गया है. गौरतलब है कि मध्य वायु कमान का मुख्यालय प्रयागराज में है और इसके अंतर्गत कई प्रमुख वायुसेना स्टेशन आते हैं, जहां से अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों का संचालन होता है.

लखनऊ स्थित बख्शी का तालाब वायु सेना स्टेशन यानि बीकेटी वायु सेना स्टेशन भी मध्य वायु कमान का हिस्सा है, जो पिछले कई सालों से बंद है. इस दौरान एयरफोर्स स्टेशन पर रनवे से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा किया गया. सूत्रों की मानें तो आवश्यकता पड़ने पर बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन का इस्तेमाल करने में भी मध्य वायु कमान नहीं कतराएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.