लखनऊ : योगी सरकार वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में पूरा माहौल बनाने की बड़ी रणनीति तैयार की है. जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन के माध्यम से चुनाव की तैयारियों को आगे बढाने के साथ ही जिलों जिलों में निवेश प्रस्ताव लाने और फिर उन्हें आगे बढाने में स्थानीय समीकरण भी ठीक किए जाएंगे. साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने की बड़ी पहल की गई है. जिससे लोकसभा चुनाव तक जनप्रतिनिधियों की किसी भी प्रकार की नाराजगी सामने न आने पाए. दरअसल जनप्रतिनिधियों की तमाम तरह की नाराजगी देखने को मिलती ही है, लेकिन इन सम्मेलन में उन्हें शामिल करके उन्हें खुश रखने की बड़ी योजना बनाई गई है.
दरअसल उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जिलों जिलों के जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के निस्तारण न होने और प्रशासन के स्तर पर उनकी समस्याओं को दूर न किए जाने की बात लगातार होती रही है. इस बात को बीजेपी नेतृत्व के संज्ञान में भी लाया गया था. अब बीजेपी नेतृत्व ने जनप्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव से पहले खुश करने और उनके महत्व देने को बढ़ाने के लिए एक बड़ी योजना बनाई है. फरवरी महीने में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले जनप्रतिनिधियों को जिले जिले में बड़ा सम्मान देने की योजना बनाई गई है. सरकार ने तय किया है कि जिला स्तर पर जिला स्तरीय निवेशक सम्मेलन किए जाएंगे और निवेश से संबंधित बातचीत होगी एमओयू साइन किए जाएंगे.
ऐसे सम्मेलनों में जिलों के जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा और मुख्य अतिथि के रूप में वही लोग इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे और उनको बड़ा सम्मान दिया जाएगा. इससे स्वाभाविक रूप से जनप्रतिनिधियों का जिले में सम्मान बढ़ेगा और वह खुश भी होंगे इस पूरे अभियान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जनप्रतिनिधियों को उत्साहित करने का काम करेगी. जिससे लोकसभा चुनाव में सभी जनप्रतिनिधियों के सहारे बड़ी जीत दर्ज की जा सकेगी. जिलों में विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाॅक प्रमुख व सरकार में शामिल मंत्रियों को उनके अपने गृह जनपद में होने वाले निवेशक सम्मेलन में बुलाया जाएगा. सरकार की तरफ से अधिकारियों को भी कहा गया है कि सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए और उनके माध्यम से ही एमओयू निवेशक सम्मेलन कराए जाएं.
'उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है. हम सभी सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में जिला स्तरीय सम्मेलन की योजना बनाई है. जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों के स्तर पर बुलाया जाएगा. वह मुख्य अतिथि होंगे और निवेशक सम्मेलन को सफल बनाने का काम किया जाएगा. जिला स्तर पर जनपद के माध्यम से ही निवेशक सम्मेलन आगे बढ़ेंगे और इससे हम लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे. स्वाभाविक रूप से इसका चुनाव में बीजेपी को फायदा मिलेगा.