लखनऊ: केंद्र में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण का जश्न भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह से मनाया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय को रंगीन झालरों से सजाया गया और कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने की जमकर आतिशबाजी
- भाजपा के अधिकांश वरिष्ठ नेता बृहस्पतिवार की शाम को भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं, लेकिन प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना.
- पूरे कार्यालय को इस मौके पर रंगीन झालरों से सजाया गया था.
- इस मौके पर 'भारत माता की जय' और 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए गए.
- कार्यकर्ताओं ने बड़ी देर तक आतिशबाजी कर शपथ ग्रहण की खुशी का प्रदर्शन किया.
- इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई भी बांटी और एक-दूसरे को मोदी सरकार के गठन की बधाई भी दी.