ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ता की हनक, कहा- सरकार नहीं थीं तब टोल नहीं दिया अब तो सरकार है - bjp worker said when was no bjp government i never paid toll but now us government

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सत्ता के नशे में चूर बीजेपी कार्यकर्ता की हनक सामने आई है. टोल मांगने पर नेता जी का कहना है कि जब भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी. तब हमने कभी टोल नहीं दिया, अब तो हमारी सरकार है.

बीजेपी कार्यकर्ता ने सत्ता की हनक में टोल देने से किया इंकार.
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:53 PM IST

लखनऊ: बीजेपी सरकार जहां वीआईपी कल्चर खत्म करने की कोशिश कर रही है. वहीं सत्ता की हनक बीजेपी कार्यकर्ताओं के सर चढ़कर बोल रही है. ताजा मामला जिले के रायबरेली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बने निगोहा टोल प्लाजा का है.

यहां सत्ता के नशे में चूर बीजेपी कार्यकर्ता ने टोल देने से मना कर दिया. नेता जी का कहना था कि भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी तब हमने कभी टोल नहीं दिया. अब तो हमारी सरकार है तो हम टोल कैसे दे सकते हैं. लेकिन नेता जी को उनकी ये हनक महंगी पड़ गई.

बीजेपी कार्यकर्ता को महंगी पड़ी सत्ता की हनक .
क्या है पूरा मामला
  • मामला जिले को रायबरेली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बने निगोहा टोल प्लाजा का है.
  • बीजेपी कार्यकर्ता अपनी गाड़ी हाई प्रेशर हूटर बजाकर बिना टोल टैक्स दिए ही टोल प्लाजा पार करना चाहता था.
  • टोल प्लाजा के कर्मियों ने टोल टैक्स की मांग की तो उसने जोर-जोर से हूटर बजाना शुरू कर दिया.
  • बीजेपी कार्यकर्ता और टोल प्लाजा के कर्मियों की बहस हो गई.

नेता जी को महंगी पड़ी हनक

  • बहस बढ़ने के बाद टोल कर्मियों ने निगोहा पुलिस को सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले गाड़ी से हाई प्रेशर हूटर को उतारा.
  • इसके साथ ही नेता जी को 2 हजार का चालान भी भरना पड़ा.
  • वहीं, मजबूरन नेता जी को टोल भी भरना पड़ा.

यह भी पढ़ें: 10 साल से अधर में लटका है चंदौली का इकौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बिना टोल दिए ही यह व्यक्ति टोल प्लाजा को पार करना चाहता था. टोल मांगे जाने पर कहने लगा कि जब भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी. तब भी हम टोल नहीं देते थे. आज तो हमारी सरकार है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आ कर मामले को शांत कराया.
-जेबी सिंह, मैनेजर, टोल प्लाजा

लखनऊ: बीजेपी सरकार जहां वीआईपी कल्चर खत्म करने की कोशिश कर रही है. वहीं सत्ता की हनक बीजेपी कार्यकर्ताओं के सर चढ़कर बोल रही है. ताजा मामला जिले के रायबरेली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बने निगोहा टोल प्लाजा का है.

यहां सत्ता के नशे में चूर बीजेपी कार्यकर्ता ने टोल देने से मना कर दिया. नेता जी का कहना था कि भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी तब हमने कभी टोल नहीं दिया. अब तो हमारी सरकार है तो हम टोल कैसे दे सकते हैं. लेकिन नेता जी को उनकी ये हनक महंगी पड़ गई.

बीजेपी कार्यकर्ता को महंगी पड़ी सत्ता की हनक .
क्या है पूरा मामला
  • मामला जिले को रायबरेली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बने निगोहा टोल प्लाजा का है.
  • बीजेपी कार्यकर्ता अपनी गाड़ी हाई प्रेशर हूटर बजाकर बिना टोल टैक्स दिए ही टोल प्लाजा पार करना चाहता था.
  • टोल प्लाजा के कर्मियों ने टोल टैक्स की मांग की तो उसने जोर-जोर से हूटर बजाना शुरू कर दिया.
  • बीजेपी कार्यकर्ता और टोल प्लाजा के कर्मियों की बहस हो गई.

नेता जी को महंगी पड़ी हनक

  • बहस बढ़ने के बाद टोल कर्मियों ने निगोहा पुलिस को सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले गाड़ी से हाई प्रेशर हूटर को उतारा.
  • इसके साथ ही नेता जी को 2 हजार का चालान भी भरना पड़ा.
  • वहीं, मजबूरन नेता जी को टोल भी भरना पड़ा.

यह भी पढ़ें: 10 साल से अधर में लटका है चंदौली का इकौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बिना टोल दिए ही यह व्यक्ति टोल प्लाजा को पार करना चाहता था. टोल मांगे जाने पर कहने लगा कि जब भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी. तब भी हम टोल नहीं देते थे. आज तो हमारी सरकार है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आ कर मामले को शांत कराया.
-जेबी सिंह, मैनेजर, टोल प्लाजा

Intro:सत्ता के नशे में चूर बीजेपी कार्यकर्ता को सत्ता की हनक दिखाना महंगा साबित हो गया अपनी गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से हूंटर लगाकर हाईवे पर बजाते हुए जा रहा था जिसके बाद टोल टैक्स पर भी टोल देने से मना कर दिया।


Body:मामला राजधानी लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बने निगोहा टोल प्लाजा का है जहां सत्ता के नशे में चूर है बीजेपी कार्यकर्ता अपनी गाड़ी पर हाई प्रेशर हूंटर लगा कर बिना टोल टैक्स दिए ही टोल प्लाजा पार करना चाहता था। टोल प्लाजा के कर्मियों द्वारा जब उससे टोल टैक्स की मांग की गई तो उसने जोर जोर से हूंटर बजाना शुरू कर दिया।

वही बहस बढ़ने के बाद टोल कर्मियों ने निगोहा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची निगोहा पुलिस ने पहले तो नेताजी की गाड़ी से हाई प्रेशर हूंटर को तारा और उसके बाद नेताजी को 2000 का चालान भी भरना पड़ा।

वही नेता जी ने अपनी सत्ता की हालत को पुलिस पर भी दिखाने की कई बार कोशिश की और अपने जानकारों को भी फोन घुमाने लगे। जब हमने कथित भाजपा नेता से बात करने की कोशिश की तो कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और अपने आप को पीड़ित बताने लगे।

मौके पर मौजूद टोल मैनेजर का कहना है कि बिना टोल दिए हैं यह व्यक्ति टोल प्लाजा को पार करना चाहता था टोल मांगे जाने पर उसने अपनी गाड़ी का हूंटर जोर जोर से बजाना शुरू कर दिया और उसके बाद कहने लगा " जब भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी तब भी हम टोल नहीं देते थे आज तो हमारी सरकार है तो हम तोल कैसे दें" वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आ कर मामले को शांत कराया और नेताजी का चालान भी काटा मजबूरन नेताजी को अंततः टोल भी देना पड़ा।

बाइट- जेबी सिंह (मैनेजर टोल प्लाजा निगोहा)
पीटीसी योगेश मिश्रा


Conclusion:बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ही शीर्ष नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को सौम्य व्यवहार रखने की बात कही और वीआईपी कल्चर को भी खत्म किया। वही कथित कुछ बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं के दिमाग पर सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है।

योगेश मिश्रा लखनऊ
7054179998
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.