लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर 19 दिसंबर से जन विश्वास यात्राओं की शुरुआत करेगी. प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रा के शुभारंभ, समापन व अन्य कार्यक्रमों को तय किया गया है. अब सभी छह यात्राएं 19 दिसंबर से शुरू होंगी. सभी यात्राओं का शुभारंभ और समापन केंद्रीय नेताओं द्वारा किया जाएगा. यात्राओं का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे.
वहीं, यात्रा संयोजक विद्या सागर सोनकर ने बताया कि पहली यात्रा बिजनौर के विदुर कुटी से शुरू होगी. इसका शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. यात्रा शुभारंभ सभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी उपस्थित रहेंगे. बिजनौर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल से होते हुए रामपुर में समाप्त होगी.
![भाजपा की जन विश्वास यात्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-up-bjp-yatra_18122021103714_1812f_1639804034_221.jpg)
दूसरी यात्रा जो मथुरा धाम के गोवर्धन से शुरू हो रही है का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा. यात्रा शुभारंभ सभा में केंद्रीय मंत्री डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय, संतोष गंगवार एवं एटा के सांसद राजवीर सिंह राजू उपस्थित रहेंगे।. यात्रा मथुरा से अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर होते हुए पीलीभीत में समाप्त होगी.
तीसरी यात्रा जो रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी से शुरू हो रही है का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा. यात्रा शुभारंभ सभा में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी उपस्थित रहेंगी. यात्रा झांसी से ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात होते हुए कानपुर में समाप्त होगी.
चौथी यात्रा जो हिन्दू राजा महाराजा सुहेलदेव राजभर और रामायण मेला के प्रणेता डॉ. राममनोहर लोहिया की जन्मस्थली अम्बेडकरनगर से शुरू हो रही है का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा किया जाएगा. यात्रा शुभारंभ सभा में प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व श्री कौशल किशोर उपस्थित रहेंगे. यात्रा अंबडेकर नगर से अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ के काकोरी में समाप्त होगी.
पांचवीं यात्रा जो भृगु ऋषि और क्रांति की धरा बलिया से शुरू हो रही है का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा. यात्रा शुभारंभ सभा में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं दारा सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे. यात्रा बलिया से होते हुए मऊ, आज़मगढ़, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती तक जाएगी.
छठी यात्रा जो महर्षि जमदग्नि की नगरी और लहुरी काशी के नाम से प्रसिद्ध गाजीपुर से शुरू होगी का शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किया जाएगा. यात्रा शुभारंभ सभा में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक भी उपस्थित रहेंगे. यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए अमेठी में समाप्त होगी.
बताया कि सभी यात्रायों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. यात्राओं के माध्यम से पार्टी जनता के बीच केंद्र की मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को बताएगी. छह यात्राएं प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए जाएंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप