लखनऊः बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश की नवनियुक्त प्रदेश कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल उपस्थित रहे. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाये जाने की रणनीति बनाई गई.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 16 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक गन्ना बाहुल्य विधानसभाओं में व्यापक संवाद कार्यक्रम चलाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर 25 अगस्त के आस-पास लखनऊ में किसानों की बड़ी बैठक होगी. वहीं दूसरी ओर 5 से 10 सितम्बर के बीच मेरठ में किसान सम्मेलन आयोजित होगा. उसी समय चित्रकूट में सितम्बर में प्रदेश किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक सम्पन्न होगी. इन कार्यक्रमों के माध्यम से किसान मोर्चा के कार्यकर्ता सक्रिय होकर और किसानों को अपने से जोड़कर 350 से अधिक सीट दिलाने में अपनी अहम भूमिका निवर्हन करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज कुछ विदेशी एजेंसियों और कुछ विरोधी दलों के लोग देश के किसानों को गुमराह कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं का दायित्व बढ़ जाता है कि किसानों तक सही बात पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद आजतक कभी भी चार सालों में 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान सिर्फ योगी सरकार में ही हुआ है. योगी सरकार में ही मायावती और अखिलेश के समय 10 सालों में जितनी खाद्यानों की खरीदारी किसानों से हुई थी उसे डेढ़ गुना अधिक करीब 66 हजार करोड़ रुपये की खाद्यान की खरीदारी योगी सरकार में हुई है. योगी सरकार में ही कृषक दुर्घटना बीमा, किसानों को निःशुल्क कृषि यंत्रों का वितरण, सिंचाई हेतु नहरों के टेल तक सिल्ट सफाई कर पानी पहुंचाना.
इसे भी पढ़ें- ..तो केंद्र सरकार वापस ले सकती है कृषि कानून, भाजपा कार्यसमिति सदस्य व पूर्व विधायक ने किया दावा
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि कोविड की वजह से कार्यकर्ताओं को काम करने का समय कम मिला है. कम समय में संयोजित तरीके से हमें अपने संगठन का विस्तार करना है. सितम्बर तक जिला कार्यसमिति मण्डल, कार्य समिति और सभी गांवों में किसानों की समितियां बना लेनी है. किसान मोर्चा के कार्यकर्ता ग्राम स्तर पर सक्रिय होकर किसान सम्पर्क, किसान संवाद और किसान संबंध के माध्यम से प्रदेश के सभी किसानों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का काम करना है.