ETV Bharat / state

पहली बार पंचायत चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी भाजपा, तैयारियां तेज

उत्तर प्रदेश में इस बार भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए पार्टी नेतृत्व लगातार काम कर रहा है और धरातल पर संगठन को दुरुस्त करने का प्रयास भी तेज कर दिया गया है.

भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव
भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 3:23 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी. भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपने जिलाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धरातल तक संगठन को मजबूत करने और पंचायत चुनाव की दृष्टि से पूरी तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने दी जानकारी.

महत्तवपूर्ण बातें-

  • पहली बार उम्मीदवार उतारेगी बीजेपी.
  • पार्टी नेतृत्व कर रहा है कार्यकर्ताओं से संपर्क.
  • विपक्ष को विधानसभा चुनाव से पहले चेतावनी देने की तैयारी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लगातार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने संवाद कर पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अभी से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए हैं.

साथ ही पार्टी जिलाध्यक्षों से भी कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर आगे से फीडबैक लेना शुरू कर दिया जाए. संभावित दावेदारों को भी ध्यान में रखते हुए उनके बारे में पूरा फीडबैक पार्टी कार्यकर्ताओं से लिया जाए. इससे चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर बेहतर चयन किया जा सके और बीजेपी आसानी से पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर ले.

पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले कभी भी अपने उम्मीदवार नहीं उतारे. वहीं अब पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने अधिकृत प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के मंत्रियों को भी प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी विजय बहादुर पाठक को पिछले दिनों प्रदेश नेतृत्व ने पंचायत चुनाव का प्रभारी बनाया था.

बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने तय किया है कि पार्टी पंचायत चुनाव लड़ेगी और विपक्षी दलों को 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ताकत का एहसास कराएगी. भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव जीतकर विपक्षी दलों को संदेश देने की कोशिश करेगी कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है.

भाजपा के प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनों को जोड़ रही है और कानून-व्यवस्था से लेकर हर मोर्चे पर मुस्तैदी से काम कर रही है. ऐसे में पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी, चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है और चुनाव जीतकर भाजपा नेतृत्व को स्वाभाविक रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश करेगी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से सक्रिय है और इस बार पार्टी पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार कर चुनाव जीतने का काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत कर रही है और धरातल तक कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क और संवाद कर रही है. कोरोना वायरस काल में भी भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की खूब सेवा की और लगातार अपने संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया है.

-नवीन श्रीवास्तव, भाजपा प्रवक्ता

इसे भी पढ़ें- श्रीराम एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण : मुआवजे पर किसानों ने जताया असंतोष, दी इच्छामृत्यु की चेतावनी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी. भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपने जिलाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धरातल तक संगठन को मजबूत करने और पंचायत चुनाव की दृष्टि से पूरी तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने दी जानकारी.

महत्तवपूर्ण बातें-

  • पहली बार उम्मीदवार उतारेगी बीजेपी.
  • पार्टी नेतृत्व कर रहा है कार्यकर्ताओं से संपर्क.
  • विपक्ष को विधानसभा चुनाव से पहले चेतावनी देने की तैयारी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लगातार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने संवाद कर पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अभी से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए हैं.

साथ ही पार्टी जिलाध्यक्षों से भी कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर आगे से फीडबैक लेना शुरू कर दिया जाए. संभावित दावेदारों को भी ध्यान में रखते हुए उनके बारे में पूरा फीडबैक पार्टी कार्यकर्ताओं से लिया जाए. इससे चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर बेहतर चयन किया जा सके और बीजेपी आसानी से पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर ले.

पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले कभी भी अपने उम्मीदवार नहीं उतारे. वहीं अब पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने अधिकृत प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के मंत्रियों को भी प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी विजय बहादुर पाठक को पिछले दिनों प्रदेश नेतृत्व ने पंचायत चुनाव का प्रभारी बनाया था.

बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने तय किया है कि पार्टी पंचायत चुनाव लड़ेगी और विपक्षी दलों को 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ताकत का एहसास कराएगी. भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव जीतकर विपक्षी दलों को संदेश देने की कोशिश करेगी कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है.

भाजपा के प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनों को जोड़ रही है और कानून-व्यवस्था से लेकर हर मोर्चे पर मुस्तैदी से काम कर रही है. ऐसे में पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी, चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है और चुनाव जीतकर भाजपा नेतृत्व को स्वाभाविक रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश करेगी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से सक्रिय है और इस बार पार्टी पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार कर चुनाव जीतने का काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत कर रही है और धरातल तक कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क और संवाद कर रही है. कोरोना वायरस काल में भी भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की खूब सेवा की और लगातार अपने संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया है.

-नवीन श्रीवास्तव, भाजपा प्रवक्ता

इसे भी पढ़ें- श्रीराम एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण : मुआवजे पर किसानों ने जताया असंतोष, दी इच्छामृत्यु की चेतावनी

Last Updated : Sep 3, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.