ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव: 28 जनवरी से ताबड़तोड़ बैठक करेगी बीजेपी

यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठकें शुरू कर दी हैं. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल खुद चुनावी तैयारियों की कमान संभाले रहे हैं.

State President Swatantra Dev Singh
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 7:43 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठकें शुरू कर दी हैं. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल खुद चुनावी की तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं. पार्टी ने तय किया है कि पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आगामी 28 जनवरी से तीन फरवरी तक प्रदेश के सभी 1600 ग्रामीण संगठनात्मक मंडलों में बैठकें की जाएंगी.

कार्यकर्ताओं के बल पर चुनावी मैदान में उतरेगी भाजपा

पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़कर जीतना चाह रही है. बीरेपी पार्टी बैठकों में जोर दे रही है कि पंचायत चुनाव में जिसे भी प्रत्याशी घोषित किया जाए उसे पार्टी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग के साथ जिताएं. कहीं ऐसा न हो कि पार्टी के लोग ही अपने उम्मीदवार का विरोध करें. इसलिए पार्टी के पदाधिकारियों और विधायकों सांसदों को इसकी हिदायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दी है.

पार्टी नेतृत्व ने पदाधिकारियों को जुटाया

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यो और पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा पंचायत चुनाव में कूदने की रणनीति बनाई है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पिछले दिनों बैठक करके सभी पंचायत चुनाव में जुटने को कहा है. पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश सह महामंत्री संगठन भवानी सिंह, कर्मवीर, प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक पंचायत चुनाव और पंचायत चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को चुनाव जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है.

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक कहते हैं कि पंचायतों में भी अच्छे लोग चुनकर आएं इसलिए पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है। पार्टी हर स्तर पर चुनाव की तैयारी कर रही है.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठकें शुरू कर दी हैं. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल खुद चुनावी की तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं. पार्टी ने तय किया है कि पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आगामी 28 जनवरी से तीन फरवरी तक प्रदेश के सभी 1600 ग्रामीण संगठनात्मक मंडलों में बैठकें की जाएंगी.

कार्यकर्ताओं के बल पर चुनावी मैदान में उतरेगी भाजपा

पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़कर जीतना चाह रही है. बीरेपी पार्टी बैठकों में जोर दे रही है कि पंचायत चुनाव में जिसे भी प्रत्याशी घोषित किया जाए उसे पार्टी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग के साथ जिताएं. कहीं ऐसा न हो कि पार्टी के लोग ही अपने उम्मीदवार का विरोध करें. इसलिए पार्टी के पदाधिकारियों और विधायकों सांसदों को इसकी हिदायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दी है.

पार्टी नेतृत्व ने पदाधिकारियों को जुटाया

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यो और पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा पंचायत चुनाव में कूदने की रणनीति बनाई है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पिछले दिनों बैठक करके सभी पंचायत चुनाव में जुटने को कहा है. पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश सह महामंत्री संगठन भवानी सिंह, कर्मवीर, प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक पंचायत चुनाव और पंचायत चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को चुनाव जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है.

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक कहते हैं कि पंचायतों में भी अच्छे लोग चुनकर आएं इसलिए पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है। पार्टी हर स्तर पर चुनाव की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.