ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, घर घर जाकर मतदाता सूची में जुड़वाएगी छूटे लोगों के नाम - voter list

भारतीय जनता पार्टी आगामी निकाय चुनाव के लिए छूटे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष अभियान चलाएगी. पार्टी मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए घर-घर सम्पर्क अभियान (door to door campaign) भी चलाएगी.

a
a
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 9:21 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी आगामी निकाय चुनाव के लिए छूटे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष अभियान चलाएगी. पार्टी मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए घर-घर सम्पर्क अभियान भी चलाएगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों व निकाय चुनाव से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर आगामी निकाय चुनावों को लेकर की गई तैयारियों और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की.

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके पूर्व 30 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात“ कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Choudhary) ने निकाय चुनावों को लेकर पार्टी की योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ आगामी नगर निकाय के चुनावों में पार्टी की जीत के संकल्प के साथ तैयारियों में जुट जाएं.

उन्होंने कहा कि हमारा संगठनात्मक ढाचा और पार्टी कार्यकर्ताओं का परिश्रम निकाय चुनाव में भी हमें निश्चित रूप से सफलता दिलाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब हम सब पार्टी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि जनता के बीच जाकर संपर्क व संवाद के माध्यम से निकाय चुनाव में पार्टी को विजय के लिए जनता से समर्थन व आशीर्वाद की अपील करें.

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह (State General Secretary (Organization) Dharampal Singh) ने निकाय चुनावों की तैयारियों पर कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाने का कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में हम सब का यह दायित्व है कि जिन मतदाओं का नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो सका है, उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए कार्य करें.

यह भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सुना मरीजों का दर्द, अधिकारियों को व्यवस्थाओं सुधारने के दिए निर्देश

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी आगामी निकाय चुनाव के लिए छूटे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष अभियान चलाएगी. पार्टी मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए घर-घर सम्पर्क अभियान भी चलाएगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों व निकाय चुनाव से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर आगामी निकाय चुनावों को लेकर की गई तैयारियों और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की.

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके पूर्व 30 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात“ कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Choudhary) ने निकाय चुनावों को लेकर पार्टी की योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ आगामी नगर निकाय के चुनावों में पार्टी की जीत के संकल्प के साथ तैयारियों में जुट जाएं.

उन्होंने कहा कि हमारा संगठनात्मक ढाचा और पार्टी कार्यकर्ताओं का परिश्रम निकाय चुनाव में भी हमें निश्चित रूप से सफलता दिलाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब हम सब पार्टी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि जनता के बीच जाकर संपर्क व संवाद के माध्यम से निकाय चुनाव में पार्टी को विजय के लिए जनता से समर्थन व आशीर्वाद की अपील करें.

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह (State General Secretary (Organization) Dharampal Singh) ने निकाय चुनावों की तैयारियों पर कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाने का कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में हम सब का यह दायित्व है कि जिन मतदाओं का नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो सका है, उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए कार्य करें.

यह भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सुना मरीजों का दर्द, अधिकारियों को व्यवस्थाओं सुधारने के दिए निर्देश

Last Updated : Oct 28, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.