ETV Bharat / state

मोदी सरकार के सात साल: सेवा कार्य के माध्यम से जनता के बीच जाएगी भाजपा

केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के अवसर पर भाजपा विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से जनता के बीच जाएगी. इसको लेकर मंगलवार को वर्चुअल बैठक की गई.

भाजपा
भाजपा
author img

By

Published : May 26, 2021, 2:42 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से जनमानस तक पहुंचेगी. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में तय किया गया कि सात साल पूरे होने पर पार्टी सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाएगी. इसके साथ ही बंगाल में सत्ताधारी दल द्वारा की गई हिंसा पर पार्टी के कार्यकर्ता वर्चुअल प्लेटफार्म पर चर्चा करेंगे.

वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक.
वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक.


पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि इन सात वर्षों में देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है. वर्तमान में कोरोना से प्रभावी लड़ाई लड़ी जा रही है. इसे पूरे विश्व में सराहा जा रहा है. सेवा ही संगठन का मंत्र लेकर हम बार-बार सेवा कार्यों के माध्यम से जनता की सेवा करने पहुंचते रहेंगे.

विपक्ष राजनीति में और सेवा में जुटी भाजपा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के मार्गदर्शन में भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच जा कर सेवा कार्य कर रहे हैं. जिस समय देश और प्रदेश के सभी विपक्षी दल जनता में भ्रम फैला रहे हैं, उस समय भाजपा के कार्यकर्ता जमीन पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर इन्ही सेवा कार्यों को विशाल स्तर पर करने की योजना बनाई गई है.

भाजपा अध्यक्ष सिंह ने कहा कि इस अभियान से हम एक बार पुनः पूरे देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व को यह सन्देश देंगे कि इतनी विषम परिस्थितियों में भी यदि कोई राजनीतिक पार्टी जनता के साथ खड़ी है तो वह भाजपा है. इस अभियान के तहत सामाजिक जागरूकता, मास्क, सैनीटाइजर, राशन किट, प्रतिरोधक क्षमता किट वितरित करना है. साथ ही साथ वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित भी करना है.

बंगाल में हुई हिंसा पर भी मंथन करेंगे भाजपाई
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बैठक में आगामी कार्यक्रम की कार्ययोजना के बारे में बताते हुए कहा कि सेवा गतिविधियों को करते समय कोरोना की सभी गाइडलाइन का सही ढंग से पालन करना है. आगामी 28-29 मई को पार्टी के सभी मोर्चों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम, 30 मई को सभी सेक्टरों के किसी एक गांव में सेवा कार्यों के माध्यम से पहुंचना है. इन सभी कार्यक्रमों की योजना क्रियान्वयन के लिए क्षेत्र, जिला व मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएं. इसके साथ ही आगामी एक-दो व तीन जून को जिला स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई हिंसा पर चर्चा एवं मंथन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- बच्चों के बीच अभिभावक की भूमिका में दिखे सीएम योगी


तीन महामंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
बंसल ने कहा कि कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान प्रमुख नियुक्त किए गए हैं. 30 मई को होने वाले सेवा ही संगठन अभियान के अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, ब्लड डोनेशन अभियान के अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर रहेंगे, जबकि बंगाल हिंसा पर वर्चुअल चर्चा के लिए जिला स्तर पर होने वाली कॉन्फ्रेंस के अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य होंगे.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से जनमानस तक पहुंचेगी. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में तय किया गया कि सात साल पूरे होने पर पार्टी सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाएगी. इसके साथ ही बंगाल में सत्ताधारी दल द्वारा की गई हिंसा पर पार्टी के कार्यकर्ता वर्चुअल प्लेटफार्म पर चर्चा करेंगे.

वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक.
वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक.


पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि इन सात वर्षों में देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है. वर्तमान में कोरोना से प्रभावी लड़ाई लड़ी जा रही है. इसे पूरे विश्व में सराहा जा रहा है. सेवा ही संगठन का मंत्र लेकर हम बार-बार सेवा कार्यों के माध्यम से जनता की सेवा करने पहुंचते रहेंगे.

विपक्ष राजनीति में और सेवा में जुटी भाजपा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के मार्गदर्शन में भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच जा कर सेवा कार्य कर रहे हैं. जिस समय देश और प्रदेश के सभी विपक्षी दल जनता में भ्रम फैला रहे हैं, उस समय भाजपा के कार्यकर्ता जमीन पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर इन्ही सेवा कार्यों को विशाल स्तर पर करने की योजना बनाई गई है.

भाजपा अध्यक्ष सिंह ने कहा कि इस अभियान से हम एक बार पुनः पूरे देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व को यह सन्देश देंगे कि इतनी विषम परिस्थितियों में भी यदि कोई राजनीतिक पार्टी जनता के साथ खड़ी है तो वह भाजपा है. इस अभियान के तहत सामाजिक जागरूकता, मास्क, सैनीटाइजर, राशन किट, प्रतिरोधक क्षमता किट वितरित करना है. साथ ही साथ वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित भी करना है.

बंगाल में हुई हिंसा पर भी मंथन करेंगे भाजपाई
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बैठक में आगामी कार्यक्रम की कार्ययोजना के बारे में बताते हुए कहा कि सेवा गतिविधियों को करते समय कोरोना की सभी गाइडलाइन का सही ढंग से पालन करना है. आगामी 28-29 मई को पार्टी के सभी मोर्चों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम, 30 मई को सभी सेक्टरों के किसी एक गांव में सेवा कार्यों के माध्यम से पहुंचना है. इन सभी कार्यक्रमों की योजना क्रियान्वयन के लिए क्षेत्र, जिला व मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएं. इसके साथ ही आगामी एक-दो व तीन जून को जिला स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई हिंसा पर चर्चा एवं मंथन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- बच्चों के बीच अभिभावक की भूमिका में दिखे सीएम योगी


तीन महामंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
बंसल ने कहा कि कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान प्रमुख नियुक्त किए गए हैं. 30 मई को होने वाले सेवा ही संगठन अभियान के अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, ब्लड डोनेशन अभियान के अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर रहेंगे, जबकि बंगाल हिंसा पर वर्चुअल चर्चा के लिए जिला स्तर पर होने वाली कॉन्फ्रेंस के अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.