लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पार्टी से जोड़ने का बड़ा अभियान चलाने का फैसला किया है. योजनाओं के करोड़ों लाभार्थियों के घरों पर भारतीय जनता पार्टी 26 फरवरी को कमल दीपक जलाने का अभियान चलाएगी.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के घरों पर कमल दीपक जलाकर उनसे संपर्क करने का अभियान 26 फरवरी को चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत लोगों से संपर्क व संवाद होगा, इस अभियान का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 26 फरवरी को गाजीपुर से करने वाले हैं. इसके अलावा अन्य पार्टी के बड़े नेता व केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री भी अलग-अलग जगहों पर शामिल होंगे और अभियान को आगे बढ़ाएंगे.