ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस से होगा BJP के 'प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन' का आगाज, CM योगी यहां करेंगे संबोधित - लखनऊ समाचार

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP Assembly Election-2022) के दृष्टिगत सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पांच सितंबर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से लेकर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल होंगे.

भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 11:01 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं ( assembly) में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन (prabudh varg sammelan) आयोजित करेगी. इसकी शुरआत शिक्षक दिवस यानी 5 की जाएगी. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित राष्ट्रीय-प्रदेश स्तर के पदाधिकारीगण और केन्द्रीय मंत्री सम्बोधित करेंगे.


वहीं, प्रबुद्ध सम्मेलन सहित पार्टी के अन्य तमाम अभियान, कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय को लेकर कोर ग्रुप (core group) की बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार की देर शाम कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मुख्य रूप से उपस्थित हुए. बैठक में बीजेपी संगठन के अभियान, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और चुनाव की दृष्टि से लोगों को अभियान के माध्यम से जोड़ने को लेकर चर्चा हुई. तय किया गया कि बीजेपी सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय के साथ सरकार के कामकाज और संगठन के अभियान को धरातल तक ले जाना है, जिससे चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाया जा सके और चुनाव में इसका फायदा मिल सके.

प्रदेश महामंत्री व प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अभियान के प्रभारी सुब्रत पाठक ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजन इस सम्मेलन में सम्मिलित होगें. 5 सितंबर को प्रदेश के 17 महानगरों में और 6 सितंबर से 20 सितंबर के बीच प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे ऐसे वर्ग जिसमें शिक्षक, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर और साहित्यकार शामिल होंगे. समाज के प्रबुद्धवर्ग जनों से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए भाजपा संवाद करेगी और केन्द्र-प्रदेश की भाजपा सरकार की जनहित में किये जा रहे कार्यों, सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं, उपलब्धियों तथा लोककल्याणकारी कार्यों की चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें-अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का जताया आभार, बोले-गोरक्षा से बचेगी हिंदू संस्कृति

पाठक ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह प्रयागराज में, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या में, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ में, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में, प्रदेश सहसंगठन महामंत्री कर्मवीर सहारनपुर में 5 सितंबर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा चित्रकूट में, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह मथुरा में, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर आगरा में, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान गाजियाबाद में, वीके सिंह मेरठ में, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी में, भानु प्रताप वर्मा मुरादाबाद में, कौशल किशोर नोएडा में, बीएल वर्मा बरेली में, पंकज चौधरी गोरखपुर में, अजय मिश्रा टेनी शाहजहांपुर में सम्मिलित होकर पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरूआत करेगें.

इसे भी पढ़ें-गोवंशों की मौत पर हिंदूवादी नेताओं का हंगामा, SDM ने आरोपों को बताया झूठ

बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए पूर्व विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है, जहां भारतीय जनता पार्टी आज तक चुनाव नहीं जीत सकी. प्रदेश के 60 विधानसभा क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, जहां पर भारतीय जनता पार्टी कोई भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी है. राज्य सरकार के अंतर्गत आयोग और निगम के चेयरमैन व अन्य पदाधिकारियों को इंसाफ विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे यह लोग उन विधानसभा क्षेत्रों में जाएं और चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाएं, जिससे पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 में उन सीटों पर जीत दर्ज कर सके.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं ( assembly) में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन (prabudh varg sammelan) आयोजित करेगी. इसकी शुरआत शिक्षक दिवस यानी 5 की जाएगी. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित राष्ट्रीय-प्रदेश स्तर के पदाधिकारीगण और केन्द्रीय मंत्री सम्बोधित करेंगे.


वहीं, प्रबुद्ध सम्मेलन सहित पार्टी के अन्य तमाम अभियान, कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय को लेकर कोर ग्रुप (core group) की बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार की देर शाम कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मुख्य रूप से उपस्थित हुए. बैठक में बीजेपी संगठन के अभियान, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और चुनाव की दृष्टि से लोगों को अभियान के माध्यम से जोड़ने को लेकर चर्चा हुई. तय किया गया कि बीजेपी सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय के साथ सरकार के कामकाज और संगठन के अभियान को धरातल तक ले जाना है, जिससे चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाया जा सके और चुनाव में इसका फायदा मिल सके.

प्रदेश महामंत्री व प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अभियान के प्रभारी सुब्रत पाठक ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजन इस सम्मेलन में सम्मिलित होगें. 5 सितंबर को प्रदेश के 17 महानगरों में और 6 सितंबर से 20 सितंबर के बीच प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे ऐसे वर्ग जिसमें शिक्षक, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर और साहित्यकार शामिल होंगे. समाज के प्रबुद्धवर्ग जनों से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए भाजपा संवाद करेगी और केन्द्र-प्रदेश की भाजपा सरकार की जनहित में किये जा रहे कार्यों, सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं, उपलब्धियों तथा लोककल्याणकारी कार्यों की चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें-अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का जताया आभार, बोले-गोरक्षा से बचेगी हिंदू संस्कृति

पाठक ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह प्रयागराज में, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या में, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ में, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में, प्रदेश सहसंगठन महामंत्री कर्मवीर सहारनपुर में 5 सितंबर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा चित्रकूट में, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह मथुरा में, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर आगरा में, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान गाजियाबाद में, वीके सिंह मेरठ में, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी में, भानु प्रताप वर्मा मुरादाबाद में, कौशल किशोर नोएडा में, बीएल वर्मा बरेली में, पंकज चौधरी गोरखपुर में, अजय मिश्रा टेनी शाहजहांपुर में सम्मिलित होकर पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरूआत करेगें.

इसे भी पढ़ें-गोवंशों की मौत पर हिंदूवादी नेताओं का हंगामा, SDM ने आरोपों को बताया झूठ

बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए पूर्व विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है, जहां भारतीय जनता पार्टी आज तक चुनाव नहीं जीत सकी. प्रदेश के 60 विधानसभा क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, जहां पर भारतीय जनता पार्टी कोई भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी है. राज्य सरकार के अंतर्गत आयोग और निगम के चेयरमैन व अन्य पदाधिकारियों को इंसाफ विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे यह लोग उन विधानसभा क्षेत्रों में जाएं और चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाएं, जिससे पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 में उन सीटों पर जीत दर्ज कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.