ETV Bharat / state

भाजपा आज करेगी बड़े किसान सम्मेलन की घोषणा, टिकैत को मिलेगी चुनौती - भाजपा किसान सम्मेलन

यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा बुधवार को किसान सम्मेलन (kisan sammelan) की घोषणा करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस सम्मेलन से भाजपा किसान आंदोलन को शांत करने की कोशिश करेगी और इससे राकेश टिकैत को भी चुनौती मिलेगी.

किसान सम्मेलन की घोषणा
किसान सम्मेलन की घोषणा
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 8:56 AM IST

लखनऊ: भाजपा बुधवार की दोपहर राकेश टिकैत के किसान आंदोलन की काट के लिए राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन (kisan sammelan) की घोषणा करेगी. इस सम्मेलन के जरिए भाजपा किसान आंदोलन की काट करेगी. किसानों को अपने साथ लाने के लिए भाजपा के आयोजनों की श्रृंखला में यह पहली कड़ी होगी.


भाजपा दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की काट करेगी, जिसके लिए किसानों से बातचीत का विशेष अभियान चलाया जाएगा. भाजपा की अब तक की किसानों से जुड़ी योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत करवाया जाएगा. इसके लिए भाजपा ने प्रदेश की 60 हजार ग्राम पंचायतों के लगभग पांच लाख कार्यकर्ताओं को ये बातें पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है. इन कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी के समर्थक किसान संगठनों और नेताओं के जरिए गांव-गांव तक सात साल की कामयाबी की कहानी सुनाई जाएगी, जिसमें संघ का संगठन भारतीय किसान संघ भी अपनी भूमिका निभाएगा.

पिछले करीब छह महीने से दिल्ली बार्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है. इसमें प्रमुख रूप से पंजाब के किसानों ने शुरुआत की थी और उसके बाद भारतीय किसान यूनियन एक अहम रोल में सामने आया. भाकियू की ओर से राकेश टिकैत इस आंदोलन के अगुआ हैं और अब उनका दावा है कि वे उत्तर प्रदेश में भाजपा को हरा देंगे.

उत्तर प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे भाजपा किसान मोर्चा की प्रेस वार्ता में बड़े किसान सम्मेलन की घोषणा की जाएगी. यह सम्मेलन लखनऊ में ही होगा. तारीख और लखनऊ में स्थान की पूरी जानकारी प्रेस वार्ता में ही दी जाएगी.

लखनऊ: भाजपा बुधवार की दोपहर राकेश टिकैत के किसान आंदोलन की काट के लिए राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन (kisan sammelan) की घोषणा करेगी. इस सम्मेलन के जरिए भाजपा किसान आंदोलन की काट करेगी. किसानों को अपने साथ लाने के लिए भाजपा के आयोजनों की श्रृंखला में यह पहली कड़ी होगी.


भाजपा दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की काट करेगी, जिसके लिए किसानों से बातचीत का विशेष अभियान चलाया जाएगा. भाजपा की अब तक की किसानों से जुड़ी योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत करवाया जाएगा. इसके लिए भाजपा ने प्रदेश की 60 हजार ग्राम पंचायतों के लगभग पांच लाख कार्यकर्ताओं को ये बातें पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है. इन कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी के समर्थक किसान संगठनों और नेताओं के जरिए गांव-गांव तक सात साल की कामयाबी की कहानी सुनाई जाएगी, जिसमें संघ का संगठन भारतीय किसान संघ भी अपनी भूमिका निभाएगा.

पिछले करीब छह महीने से दिल्ली बार्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है. इसमें प्रमुख रूप से पंजाब के किसानों ने शुरुआत की थी और उसके बाद भारतीय किसान यूनियन एक अहम रोल में सामने आया. भाकियू की ओर से राकेश टिकैत इस आंदोलन के अगुआ हैं और अब उनका दावा है कि वे उत्तर प्रदेश में भाजपा को हरा देंगे.

उत्तर प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे भाजपा किसान मोर्चा की प्रेस वार्ता में बड़े किसान सम्मेलन की घोषणा की जाएगी. यह सम्मेलन लखनऊ में ही होगा. तारीख और लखनऊ में स्थान की पूरी जानकारी प्रेस वार्ता में ही दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता की बेटी पर अमर्यादित टिप्पणी का मामलाः मेवालाल गौतम की याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.