ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी की यूपी आमद को हल्के में नहीं ले रही बीजेपी, योगी ने कार्यकर्ताओं को चेताया - up politics

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी किसी प्रकार से हल्के में या ओवर कांफिडेंस से लड़ने की नहीं सोच रही है. हर छोटी-बड़ी पार्टियों को लेकर अलग-अलग रणनीति तैयार की जा रही है. पिछले एक साल से योगी सरकार के परेशानी डालती आ रही आम आदमी पार्टी से निपटने को लेकर भी बीजेपी और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी के मीडिया सेल और प्रभारियों को प्रशिक्षित करते नजर आ रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की यूपी आमद को हल्के में नहीं ले रही भाजपा
आम आदमी पार्टी की यूपी आमद को हल्के में नहीं ले रही भाजपा
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 8:01 PM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में आम आदमी की आमद को हल्के में नहीं ले रही है. दिल्ली में लगातार दो विधानसभा चुनाव में आप से भाजपा करारी हार का स्वाद चख चुकी है, ऐसे बीजेपी, आप को लेकर चौकन्नी है. आईटी सेल से लेकर मीडिया विभाग को आप की हर गतिविधि का जवाब देने के लिए सक्रिय किया गया है. यहां तक की मीडिया कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आप के उठाए गए मुद्दों और उनको दिए गए जवाबों का विशेषतौर पर उल्लेख किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के हर प्रयास को सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से बीजेपी प्रवक्ता करारा जवाब दें. यह इसलिए किया जा रहा है ताकि ऐसा न हो कि आप बीजेपी को आसानी से घेर ले. पहले भी प्रमुख विपक्षी दलों के मुकाबले भाजपा के लिए पिछले करीब एक साल से आम आदमी पार्टी ज्यादा चुनौती पेश कर चुकी है. आप ने कोरोना काल में इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर की महंगी खरीद और पीपीई किट घोटाला उठाया था. इसके बाद में जलशक्ति घोटाला, बेसिक स्कूलों के बुरे हाल पर योगी सरकार को घेरा है. इन प्रकरणों में सोशल मीडिया पर भाजपा को जवाब देने में पसीना छूट गया था.

ईटीवी से बात करते बीजेपी प्रवक्ता हीरो वाजपेयी
लगातार मुखर रहे संजय सिंह

आप के प्रदेश संयोजक व राज्यसभा सांसद संजय सिंह योगी सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं. उन्होंने यूपी में नया प्रदेश कार्यालय खोला है. पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में प्रत्याशी उतारने का एलान भी किया है. अब यूपी विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ लड़ने की तैयारी में है. संजय सिंह लगभग हर सप्ताह में यूपी में आकर एक मुद्दे पर प्रेस वार्ता कर के सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं.

भाजपा है चौकन्नी
अधिकृत तौर पर भले ही भाजपा आप को कमतर बताने के प्रयास में लगी हुई है, लेकिन अंदरखाने की कहानी दूसरी है. भाजपा को लगता है कि आप भाजपा से टूटने वाले नेताओं को अपनी ओर खींचेगी. यही नहीं उच्च वर्ग में जो भाजपा का कोर वोटर है उसको भी आप खींच सकती है. ऐसे में जहां भाजपा कांटे की लड़ाई में होगी वहां आप भले न जीते, लेकिन भाजपा को हारने का खतरा हो जाएगा. इसी बात का उल्लेख सोमवार को सीएम योगी ने मीडिया वर्कशॉप में भी किया है.

उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के आक्रामक रुख दो देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने उनको निशाने पर लिया. उन्होंने मीडिया सेल के पदाधिकारियों से कहा कि जिनका जमीन पर कोई आधार नहीं वो हमे ट्रोल करते हैं. हम बैकफुट पर क्यों हैं, ऐसे लोगों के साथ मान-अपमान की चिंता न कीजिये बल्कि भिड़ जाइये. कोरोना में मीडिया की भूमिका बहुत बड़ी है. हर खबर से और सरकार की योजनाओं से अपडेट रहिये. विपक्ष कई बातें तथ्यों से परे कहेगा और श्रेय लेने का प्रयास करेगा. आप उस पर पलटवार कीजिए. आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमसे महंगे इंफ्रारेड थर्मामीटर उन्होंने बेचे और आरोप हम पर लगा रहे थे. हमने इस बात को खोला तो वे बैकफुट पर आ गए.


हमने पांच साल काम किया हमको डर नहींः भाजपा


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई बताते हैं कि हम तो खुश है कि आप मजबूती से लड़े. जितने अधिक विपक्षी होंगे, हमको उतना फायदा होगा. हमने पांच साल तक भरपूर काम किया है. इसलिए हमको कोई डर नहीं है.

पढ़ें- कार्यकर्ताओं से बोले सीएम योगी- 2022 का चुनाव होगा मीडिया युद्ध, इसको जमकर लड़ें और जीतें

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में आम आदमी की आमद को हल्के में नहीं ले रही है. दिल्ली में लगातार दो विधानसभा चुनाव में आप से भाजपा करारी हार का स्वाद चख चुकी है, ऐसे बीजेपी, आप को लेकर चौकन्नी है. आईटी सेल से लेकर मीडिया विभाग को आप की हर गतिविधि का जवाब देने के लिए सक्रिय किया गया है. यहां तक की मीडिया कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आप के उठाए गए मुद्दों और उनको दिए गए जवाबों का विशेषतौर पर उल्लेख किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के हर प्रयास को सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से बीजेपी प्रवक्ता करारा जवाब दें. यह इसलिए किया जा रहा है ताकि ऐसा न हो कि आप बीजेपी को आसानी से घेर ले. पहले भी प्रमुख विपक्षी दलों के मुकाबले भाजपा के लिए पिछले करीब एक साल से आम आदमी पार्टी ज्यादा चुनौती पेश कर चुकी है. आप ने कोरोना काल में इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर की महंगी खरीद और पीपीई किट घोटाला उठाया था. इसके बाद में जलशक्ति घोटाला, बेसिक स्कूलों के बुरे हाल पर योगी सरकार को घेरा है. इन प्रकरणों में सोशल मीडिया पर भाजपा को जवाब देने में पसीना छूट गया था.

ईटीवी से बात करते बीजेपी प्रवक्ता हीरो वाजपेयी
लगातार मुखर रहे संजय सिंह

आप के प्रदेश संयोजक व राज्यसभा सांसद संजय सिंह योगी सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं. उन्होंने यूपी में नया प्रदेश कार्यालय खोला है. पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में प्रत्याशी उतारने का एलान भी किया है. अब यूपी विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ लड़ने की तैयारी में है. संजय सिंह लगभग हर सप्ताह में यूपी में आकर एक मुद्दे पर प्रेस वार्ता कर के सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं.

भाजपा है चौकन्नी
अधिकृत तौर पर भले ही भाजपा आप को कमतर बताने के प्रयास में लगी हुई है, लेकिन अंदरखाने की कहानी दूसरी है. भाजपा को लगता है कि आप भाजपा से टूटने वाले नेताओं को अपनी ओर खींचेगी. यही नहीं उच्च वर्ग में जो भाजपा का कोर वोटर है उसको भी आप खींच सकती है. ऐसे में जहां भाजपा कांटे की लड़ाई में होगी वहां आप भले न जीते, लेकिन भाजपा को हारने का खतरा हो जाएगा. इसी बात का उल्लेख सोमवार को सीएम योगी ने मीडिया वर्कशॉप में भी किया है.

उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के आक्रामक रुख दो देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने उनको निशाने पर लिया. उन्होंने मीडिया सेल के पदाधिकारियों से कहा कि जिनका जमीन पर कोई आधार नहीं वो हमे ट्रोल करते हैं. हम बैकफुट पर क्यों हैं, ऐसे लोगों के साथ मान-अपमान की चिंता न कीजिये बल्कि भिड़ जाइये. कोरोना में मीडिया की भूमिका बहुत बड़ी है. हर खबर से और सरकार की योजनाओं से अपडेट रहिये. विपक्ष कई बातें तथ्यों से परे कहेगा और श्रेय लेने का प्रयास करेगा. आप उस पर पलटवार कीजिए. आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमसे महंगे इंफ्रारेड थर्मामीटर उन्होंने बेचे और आरोप हम पर लगा रहे थे. हमने इस बात को खोला तो वे बैकफुट पर आ गए.


हमने पांच साल काम किया हमको डर नहींः भाजपा


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई बताते हैं कि हम तो खुश है कि आप मजबूती से लड़े. जितने अधिक विपक्षी होंगे, हमको उतना फायदा होगा. हमने पांच साल तक भरपूर काम किया है. इसलिए हमको कोई डर नहीं है.

पढ़ें- कार्यकर्ताओं से बोले सीएम योगी- 2022 का चुनाव होगा मीडिया युद्ध, इसको जमकर लड़ें और जीतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.