ETV Bharat / state

भाजपा लखनऊ मंडल की बैठक में विधायकों ने अफसरों की कार्यशैली पर उठाए सवाल - bjp state president swatantra dev singh

राजधानी में आज भाजपा लखनऊ मंडल (BJP Lucknow Mandal) की बैठक हुई. इसमें पार्टी विधायकों ने स्थानीय अफसरों की कार्यशेली पर सवाल उठाए. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh) ने कहा कि सभी शिकायतें बातचीत करके दूर की जाएंगी.

भाजपा लखनऊ मंडल की बैठक
भाजपा लखनऊ मंडल की बैठक
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 11:52 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी लखनऊ मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई. इसमें पार्टी विधायकों ने स्थानीय अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनकी शिकायत की. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में कई भाजपा विधायकों ने अफसरों की खुलकर शिकायत की. विधायकों ने कहा कि अधिकारी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं करते. इससे कार्यकर्ताओं के बीच सरकार और संगठन को लेकर गलत संदेश जाता है अगर इसे दूर नहीं किया गया तो इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा विधायकों की बैठक मैं उन्हें आश्वासन दिया कि यह सब शिकायतें सरकार के स्तर पर बातचीत करके दूर कराई जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी नेता उनके घर जाएं और समन्वय और संवाद करके नाराजगी दूर करने का काम करें.
इस महत्वपूर्ण बैठक में सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई और लखनऊ के भाजपा विधायक शामिल हुए थे.

भाजपा विधायकों ने कहा है कि सरकार की योजनाओं और अच्छे काम का असर निचले स्तर तक है. समाज के सभी वर्गों में भारतीय जनता पार्टी की लगातार स्वीकार्यता बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में भी जनता का विश्वास है, लेकिन क्षेत्र में अधिकारियों की ओर से कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होने से माहौल खराब होता है. कई विधायकों ने चुनाव से पहले थाना अध्यक्ष और उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों को बदलने की भी बात कही है, जिससे बेहतर संदेश दिया जा सके. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने को लेकर हम सब हर स्तर पर प्रयास करेंगे और जहां जो कमी है उसे दूर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी के सत्यापन में सक्रिय होकर संगठन को निचले स्तर तक मजबूत करने पर सभी पार्टी नेता, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि ध्यान दें.

पढ़ें: कैबिनेट मंत्री के काफिले को दिखाए काले झंडे, 9 नामजद समेत 20 किसानों पर के दर्ज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन वितरण के लिए भाजपा विधायक भी अपने स्तर से बैग बनवाएंगे और बैग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वयं की फोटो भी लगवा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी शक्ति केंद्रों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी पार्टी विधायकों और अन्य पार्टी नेताओं को उपस्थित रहना है. इस बैठक में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य सहित सभी प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी लखनऊ मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई. इसमें पार्टी विधायकों ने स्थानीय अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनकी शिकायत की. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में कई भाजपा विधायकों ने अफसरों की खुलकर शिकायत की. विधायकों ने कहा कि अधिकारी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं करते. इससे कार्यकर्ताओं के बीच सरकार और संगठन को लेकर गलत संदेश जाता है अगर इसे दूर नहीं किया गया तो इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा विधायकों की बैठक मैं उन्हें आश्वासन दिया कि यह सब शिकायतें सरकार के स्तर पर बातचीत करके दूर कराई जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी नेता उनके घर जाएं और समन्वय और संवाद करके नाराजगी दूर करने का काम करें.
इस महत्वपूर्ण बैठक में सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई और लखनऊ के भाजपा विधायक शामिल हुए थे.

भाजपा विधायकों ने कहा है कि सरकार की योजनाओं और अच्छे काम का असर निचले स्तर तक है. समाज के सभी वर्गों में भारतीय जनता पार्टी की लगातार स्वीकार्यता बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में भी जनता का विश्वास है, लेकिन क्षेत्र में अधिकारियों की ओर से कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होने से माहौल खराब होता है. कई विधायकों ने चुनाव से पहले थाना अध्यक्ष और उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों को बदलने की भी बात कही है, जिससे बेहतर संदेश दिया जा सके. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने को लेकर हम सब हर स्तर पर प्रयास करेंगे और जहां जो कमी है उसे दूर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी के सत्यापन में सक्रिय होकर संगठन को निचले स्तर तक मजबूत करने पर सभी पार्टी नेता, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि ध्यान दें.

पढ़ें: कैबिनेट मंत्री के काफिले को दिखाए काले झंडे, 9 नामजद समेत 20 किसानों पर के दर्ज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन वितरण के लिए भाजपा विधायक भी अपने स्तर से बैग बनवाएंगे और बैग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वयं की फोटो भी लगवा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी शक्ति केंद्रों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी पार्टी विधायकों और अन्य पार्टी नेताओं को उपस्थित रहना है. इस बैठक में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य सहित सभी प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.