ETV Bharat / state

Rahul Gandhi के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मामूली ठग कहने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिया ये जवाब - राहुल गांधी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को ओछी और निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न इतिहास पता है और न ही वर्तमान का ज्ञान है.

etv bharat
भारतीय जनता पार्टी
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 9:42 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 10:51 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई बयानबाजी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कड़ा जवाब दिया है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर राहुल गांधी की टिप्पणी ओछी और निंदनीय है, जो यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि उन्हें न इतिहास पता है और न ही वर्तमान का ज्ञान है. योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है, विकास के कार्य हो रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मोह निंद्रा में हैं. वह उत्तर प्रदेश में आए नहीं हैं. इसलिए उन्हें यूपी के विकास की जानकारी नहीं है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सहित विकास के एजेंडे पर लगातार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई धर्मगुरु नहीं बल्कि एक मामूली ठग है. जिसका जवाब भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्वस्पर्शी सनातन संस्कृति के उपासक हैं. योगी के लिए मानव मात्र की चिंता, उसकी समस्याओं का निराकरण और बिना भेदभाव सबका कल्याण सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस हमेशा से आस्था के साथ खिलवाड़ करती रही है. भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करने वालों को गोरक्षपीठ की सामाजिक समरसता के बारे में ज्ञान नहीं है.

स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस पर अनर्गल टिप्पणी समाजवादी पार्टी के इतिहास का हिस्सा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लिया. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि श्रीरामचरितमानस को लेकर जिस तरह की अनर्गल टिप्पणियां स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे हैं, वास्तव में समाजवादी पार्टी के चाल चलन का इतिहास है. स्वामी प्रसाद मौर्य उस इतिहास को दोहरा रहे हैं, जिससे समाज में विद्वेष फैलने का खतरा है.

स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन संस्कृति पर अनर्गल एवं अमर्यादित बयान देकर समाज में तनाव और टकराव पैदा करने का काम रहे हैं और समाजवादी पार्टी का इतिहास भी यही है. स्वामी प्रसाद के समर्थकों द्वारा रामचरितमानस की प्रति जलाकर जो अनैतिक कार्य किया गया है वो बेहद ही निंदनीय है, हमें किसी भी धार्मिक ग्रन्थ के बारे में इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए.

भाजपा संगठन में जल्द होगा बदलाव
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और इसी लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत बहुत जल्द ही संगठन में आंशिक बदलाव किए जाएंगे. इस पर केंद्रीय नेतृत्व की सहमति है और हम लोग आपस में बैठकर विचार-विमर्श कर यह बदलाव करेंगे. भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा से जुड़े लोगों का समूह है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तम नेतृत्व में हम सब लोग मिलकर निश्चल भाव से काम कर रहे हैं. भाजपा में संगठन का काल खंड निर्धारित है, उसके तहत पार्टी कार्य करती है और जहां तक सपा, कांग्रेस या अन्य पार्टियों की बात है तो वो निजी पार्टियां हैं. उनके लिए किसी को हटाना या बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं है. भाजपा का जो संगठनात्मक ढांचा है वो संवैधानिक व्यवस्था के साथ जुड़ा है और पार्टी उस व्यवस्था के साथ आचरण करती है.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath पर राहुल गांधी के बयान से संतों में आक्रोश, कहा-कांग्रेस नेता पहले अपना डीएनए चेक कराएं

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई बयानबाजी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कड़ा जवाब दिया है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर राहुल गांधी की टिप्पणी ओछी और निंदनीय है, जो यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि उन्हें न इतिहास पता है और न ही वर्तमान का ज्ञान है. योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है, विकास के कार्य हो रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मोह निंद्रा में हैं. वह उत्तर प्रदेश में आए नहीं हैं. इसलिए उन्हें यूपी के विकास की जानकारी नहीं है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सहित विकास के एजेंडे पर लगातार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई धर्मगुरु नहीं बल्कि एक मामूली ठग है. जिसका जवाब भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्वस्पर्शी सनातन संस्कृति के उपासक हैं. योगी के लिए मानव मात्र की चिंता, उसकी समस्याओं का निराकरण और बिना भेदभाव सबका कल्याण सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस हमेशा से आस्था के साथ खिलवाड़ करती रही है. भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करने वालों को गोरक्षपीठ की सामाजिक समरसता के बारे में ज्ञान नहीं है.

स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस पर अनर्गल टिप्पणी समाजवादी पार्टी के इतिहास का हिस्सा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लिया. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि श्रीरामचरितमानस को लेकर जिस तरह की अनर्गल टिप्पणियां स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे हैं, वास्तव में समाजवादी पार्टी के चाल चलन का इतिहास है. स्वामी प्रसाद मौर्य उस इतिहास को दोहरा रहे हैं, जिससे समाज में विद्वेष फैलने का खतरा है.

स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन संस्कृति पर अनर्गल एवं अमर्यादित बयान देकर समाज में तनाव और टकराव पैदा करने का काम रहे हैं और समाजवादी पार्टी का इतिहास भी यही है. स्वामी प्रसाद के समर्थकों द्वारा रामचरितमानस की प्रति जलाकर जो अनैतिक कार्य किया गया है वो बेहद ही निंदनीय है, हमें किसी भी धार्मिक ग्रन्थ के बारे में इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए.

भाजपा संगठन में जल्द होगा बदलाव
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और इसी लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत बहुत जल्द ही संगठन में आंशिक बदलाव किए जाएंगे. इस पर केंद्रीय नेतृत्व की सहमति है और हम लोग आपस में बैठकर विचार-विमर्श कर यह बदलाव करेंगे. भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा से जुड़े लोगों का समूह है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तम नेतृत्व में हम सब लोग मिलकर निश्चल भाव से काम कर रहे हैं. भाजपा में संगठन का काल खंड निर्धारित है, उसके तहत पार्टी कार्य करती है और जहां तक सपा, कांग्रेस या अन्य पार्टियों की बात है तो वो निजी पार्टियां हैं. उनके लिए किसी को हटाना या बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं है. भाजपा का जो संगठनात्मक ढांचा है वो संवैधानिक व्यवस्था के साथ जुड़ा है और पार्टी उस व्यवस्था के साथ आचरण करती है.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath पर राहुल गांधी के बयान से संतों में आक्रोश, कहा-कांग्रेस नेता पहले अपना डीएनए चेक कराएं

Last Updated : Feb 7, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.